मुंबई । अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा-2 को लेकर काफी चर्चा में है। दर्शकों के बीच इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है। दो साल पहले अल्लू ने फिल्म पुष्पा के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। ऐसे में अब अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा-2 के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच अब पुष्पा द रुल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
दरअसल, फिल्म मेकर्स ने ट्विटर पर पुष्पा-2 को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन की झलक देखने को मिल रही है। इस 20 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि तिरुपति जेल से ‘पुष्पा’ फरार हो गया है। अब वह कहां है, इसका पता 7 अप्रैल को शाम 4 बजे पता चलेगा।
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन और पुष्पा द रूल टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो के बाद फैंस के बीच पुष्पा 2 को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्पा-2 की स्टार कास्ट में कुछ बड़े नामों को शामिल करने जा रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का नाम शामिल है। इस लिस्ट में सलमान खान और अजय देवगन का नाम सामने आया है।
हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिल्म पुष्पा ने पर्दे पर सारे रिकोर्ड तोड़े थे। इस फिल्म के गाने से लेकर एक्शन सीन और डायलॉग्स सभी ने धमाल मचा दिया था। लोग इस फिल्म के डायलॉग्स आज तक दोहराते रहते हैं। अगर पुष्पा के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 200-250 करोड़ रुपए का था। वहीं पुष्पा-2 का बजट 350 करोड़ से भी ज्यादा का बताया जा रहा है।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025