जनपद को मिले 13 आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी

BUSINESS Crime ENTERTAINMENT HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE लेख वायरल साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा जनपद मथुरा को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित 13 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की सौगात मिली। जिसमें नौ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं चार होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी शामिल है। जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के माध्यम से लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना के संवाद कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। एनआईसी में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन ठा. कारिन्दा सिंह, डीएम नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार व जिला होम्योपैथिक अधिकारी की मौजूदगी में सभी नवचयनित आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

वर्षों बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी से शासकीय दायित्वों के निर्वहन के उपरांत जिज्ञासा के साथ शोध पर कार्य किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आयुर्वेद के क्षेत्र में बीमारी का अच्छा एवं बेहतर समाधान है।

उत्तम आरोग्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए कार्य क्षेत्र में अपनी दक्षता का लोहा मनवाए
उन्होंने कहा कि आयुष मिशन भारत की परंपरागत चिकित्सा विद्या को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि वर्षों से ऋतु परिवर्तन के साथ ही काढ़े का उपयोग किया जाता रहा है। सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी उत्तम आरोग्य कर्ता के रूप में कार्य करते हुए कार्य क्षेत्र में अपनी दक्षता का लोहा मनवाए। इनको मिली तैनाती होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. तनु अग्रवाल पोस्टिंग दलौता, डॉ. श्रुति जैन बेरा, डॉ. शेखर वर्मा हाथिया एवं डॉ. सम्पर्धन सिंह जावरा मथुरा में नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी श्रीमती रितिशा वर्मा पचहरा, सुश्री प्रतीज्ञा चौहान पानीगांव, सुश्री दीप्ती बाजना, डॉ. अमित गुप्ता नरी, डॉ. मनीशा शर्मा कारब, डॉ. अभिनास तिवारी मांट, सुश्री वसुन्धरा शर्मा नावली एवं सुश्री रश्मि शर्मा को बछगांव में नियुक्त किया गया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh