पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ेंगे। यह जानकारी के उनकी टीम ने दी है। टीम के तरफ से जारी बयान में बताया कि गया है कि वह सुलतानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
बता दें कि वरुण गांधी ने नॉमिनेशन पत्र भी खरीदा था। इसके बाद चर्चाएं थी कि वह भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके पीलीभीत से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन उनकी टीम ने बयान जारी कर इन कयासो पर विराम कर दिया है। इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वरुण गांधी के टिकट काटे जाने पर कहा था कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है लेकिन वह हमारे साथ हैं। उनके बारे में बीजेपी ने कुछ अच्छा ही सोच के रखा होगा।
कांग्रेस पार्टी ने दिया था ऑफर
पीलीभीत सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। वरुण गांधी की मां मेनका गांधी इस सीट से 6 बार सांसद चुनी गईं, तो वहीं वरुण गांधी यहां से 2 बार सांसद चुने गए, यानी कि वह पिछले 10 सालों से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने इस बार वरुण की जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया है।
वरुण को बीजेपी ने इस चुनाव दरकिनार क्या किया कि कांग्रेस इस मौके को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ ही है। कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को वरुण गांधी को ऑफर दिया कि उनको कांग्रेस पार्टी के साथ आ जाना चाहिए। बीजेपी ने उन्हें इसलिए टिकट नहीं दिया है क्योंकि वह गांधी परिवार से संबंध रखते हैं।
-एजेंसी
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026