Agra News: स्पाइसी शुगर के ग्रांड फिनाले में वरुण डागर के डांस ने मचाया धमाल, हर डांस मूव पर थिरके सदस्य

PRESS RELEASE

आगरा। शरीर के हर अंग का फड़कना उस वक्त डांस आर्ट का एक तरीका बन गया, जब स्टेज से लेकर दर्शकों के मध्य तक वरुण डागर ने अपने शरीर के हर अंग डांस स्टेप्स के मूवमेंट किये। स्तब्ध होकर बस टकटकी लगाकर दर्शक देखते रह गए और साथ – साथ में स्वयं थिरकने भी लगे।

रविवार को स्पाइसी शुगर संस्था के सीजन− 5 का ग्रांड फिनाले होटल आइटीसी मुगल में आयोजित किया गया। संस्थापक अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने बताया कि संस्था की स्थापना का उद्देश्य शहर की महिलाओं को एक साथ जोड़कर नॉलेज और एंटरटेनमेंट एक साथ प्रदान करना है। संस्था वर्ष भर विभिन्न आयोजनों में देश− विदेश की सुप्रसिद्ध हस्तियों को आमंत्रित करती है। जिसमें सिने जगत की लोग भी शामिल होते हैं. तो स्वास्थ्य संबंधी विशेषज्ञ भी बुलाये जाते हैं। आगामी सत्र सीजन− 6 का शुभारंभ भी इसी ध्येय को लेकर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्रांड फिनाले में वरुण डागर ने शानदार प्रस्तुति देकर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी है। उनका स्ट्रीट डांसर से स्टार डांसर तक बनने का सफर सभी के लिए प्रेरणादायी है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. रंजना बंसल, संस्थापक अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

पावनी सचदेवा और चांदनी ग्रोवर ने सभी का स्वागत किया। स्मृति गर्ग के नाम पंचुएलिटी रही। संस्थापक अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने वार्षिक कार्यों का ब्योरा देते हुए नये सीजन की घोषणा की।

इसके बाद ग्रांड फिनाले की महफिल वरुण डागर के नाम हो गयी। नाचते हुए कैसे रूह में उतरा जाता है, इसका ही आनंद हर प्रस्तुति में हुआ। वरुण डागर ने महाकाल है प्यारे, तेरी मेरी ढाल है प्यारे…गीत पर शिव तांडव प्रस्तुत करते हुए धमाकेदार एंट्री की तो सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा। सदस्यों को अपनी प्रस्तुति में शामिल करते हुए तुझमें रब दिखता है…पर फूलों की वर्षा के मध्य नृत्य से शाम को सजाया। सूफियाना अंदाज को पेश करते हुए रमता जोगी…. गीत पर नृत्य कर वरुण ने सभी को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति दी।

नृत्य के बाद वरुण ने तबले और हारमोनियम के साथ गिटार की जुगलबंदी पर अपने स्वरों की तान छेड़ी। उन्होंने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा चाहते हैं वैसा ही जिएं, हर दिन जिंदगी है इसलिए स्वयं के साथ रहें, स्वयं से प्यार करें।कार्यक्रम में वर्ष भर के कार्यों की सराहना करते हुए कविता अग्रवाल, माला जसूजा ने विचार रखे।

24 को आएंगे राजीव खंडेलवाल

चांदनी ग्रोवर ने बताया स्पाइसी शुगर के सीजन 6 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार होगी। 24 अप्रैल को लोकप्रिय अभिनेता राजीव खंडेलवाल आएंगे। उनके साथ सदस्यों का विमर्श आयोजित किया जाएगा।

इनकी रही उपस्थित

इस अवसर पर सिमरन अवतानी, शिखा जैन, अंजलि, अंजुल सिंघल, अंकिता, अनु, दिव्या, गरिमा, जिज्ञा, मंजरी, राधा, सारिका, सोनाली खंडेलवाल, वर्तिका, मीना, शोभा, रुचिता, यामिनी, श्रुति, रेशमा आदि उपस्थित रहीं।

Dr. Bhanu Pratap Singh