NLC में कई पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन – Up18 News

NLC में कई पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन

Education/job

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया NLC में कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। एनएलसी इंडिया की इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएलसी की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2022 है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंजीनियरिंग स्नातक अप्रेंटिस, गैर इंजीनियरिंग स्नातक अप्रेंटिस और तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए कुल 481 पद भरे जाएंगे। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

वैकेंसी डिटेल

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 201 पद
नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 105 पद
तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस: 175 पद

सेलेक्शन प्रोसेस, इंजीनियरिंग

उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा/डिग्री में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।

नॉन-इंजीनियरिंग

उम्मीदवारों का चयन 12वीं में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।

स्टाइपेंड

इंजीनियरिंग- 15,028 रुपये
नॉन-इंजीनियरिंग- 12,524 रुपये

ऐसे करें अप्लाई

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाएं।
-इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए CAREERS के टैब पर क्लिक करें।
-अब Trainees & Apprentices के सेक्शन पर जाएं।
-अब Online Application link under Advt., No. L&DC 2/2022. (The link will be available from 10.00
Hours on 10.08.2022 to 17.00 Hours on 24.08.2022.) पर क्लिक करें।
-अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब भरे हुए और साइन किए हुए एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर भेज दें। ध्यान रहे कि फॉर्म 31 अगस्त तक पहुंच जाना चाहिए।
Office of the General Manager,
Land Acquisition Department,
N.L.C India Limited.
Neyveli – 607 803.