Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश ने तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो एवं क्षेत्रीय लेखपाल के साथ देवरी रोड स्थित मलिन बस्ती नंदपुरा का दौरा किया। गलियों में पहुंचे। क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत की।
श्मशान घाट की समस्या
क्षेत्रीय लोगों ने डॉक्टर जीएस धर्मेश को बताया कि नंदपुरा स्थित श्मशान घाट की स्थिति बहुत खराब है। बाउंड्रीवॉल एवं खरंजा न होने के कारण श्मशान घाट में पानी भर जाता है। कीचड़ हो रही है। शव को जलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कोराना काल में तो और भी भयंकर स्थिति हो गई थी। इसकी पैमाइश करा कर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जाए।
समस्या समाधान का आश्वासन
डॉ. धर्मेश ने पंचायती भवन एवं आंतरिक गलियों का निरीक्षण किया। लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद की निष्क्रियता के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। डॉक्टर धर्मेश ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. रमेश चंद्रा, दिलीप वर्मा, इंजीनियर पदम सिंह, जगन कर्दम, पोप सिंह, मास्टर पदम सिंह, रामबाबू एवं बंगाली बाबू आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024