अमेरिका ने यूक्रेन में रूस के हमले को पहली बार ‘नरसंहार’ कहा

INTERNATIONAL


अमेरिकी राज्य आइओवा में एक इवेंट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन में रूस के हमले को ‘नरसंहार’ कहा है.
अमेरिका की तरफ से पहली बार रूसी हमले को ‘नरसंहार’ कहा गया है. इससे पहले अमेरिका ने इतने भारी शब्दों से बचने की कोशिश की थी.
बाइडन ने कहा कि ‘‘आपके परिवार का बजट, आपकी टैंक भरने की क्षमता- इसमें से कोई भी इस बात पर निर्भर नहीं होनी चाहिए कि कोई तानाशाह युद्ध की घोषणा करता है और आधी दुनिया का नरसंहार करता है.’’
यूक्रेन की राजधानी कीएव के पास बुचा में मिले शवों के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इसे ‘‘असली नरसंहार’’ कहा था. बूचा के बाद से रूस पर बड़े स्तर पर युद्ध अपराध के आरोप लगाये जाने लगे.
इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस के कब्ज़े वाली जगहों पर लगभग रोज कई सामूहिक कब्रें मिल रही हैं. व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति बाइडन के नरसंहार वाले बयान पर उनकी टिप्पणी जारी की.
इसमें बाइडन ने कहा, ‘‘हां, मैंने इसे नरसंहार कहा. यह बिल्कुल साफ़ हो गया है कि पुतिन यूक्रेनी होने के विचार को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर और सबूत मिल रहे हैं. यह पिछले हफ़्ते के मुक़ाबले अलग है.’’
‘‘रूस ने यूक्रेन में जो भयानक चीज़ें की हैं उसके और सबूत सामने आ रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वकील तय करेंगे कि यह योग्य (नरसंहार कहने के) है या नहीं, लेकिन निश्चित रूप से मुझे ये ऐसा ही लगता है.’’
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जो बाइडन के इस बयान को एक ‘‘एक सच्चे नेता के सच्चे शब्द’’ कहा है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh