police encounter

UP Police का Good Work मुठभेड़ में दो बदमाशों के लगी गोली, दो करोड़ का गांजा बरामद, 10 गिरफ्तार

Crime REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सैयां क्षेत्र में थाना सैंया, सीआईडब्ल्यू टीम, स्वाट (swat) व सर्विलांस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के गोली लगी है। दोनों ही मादक पदार्थ तस्कर हैं। कु 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दो करोड़ की कीमत का 800 किलोग्राम गांजा, दो ट्रक और एक सेलेरियो कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। इस बार मुठभेड़ में खास बात यह है कि कोई बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार नहीं हुआ है। यह घटना रात्रि 2.55 बजे की है।

क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग, प्रभारी सर्विलांस टीम तथा स्वाट टीम प्रभारी द्वारा सूचना दी गई कि थाना सैंया क्षेत्र में गांजे की तस्करी के वाहन गुजरने  वाले हैं। इस सूचना पर सैंया चौराहे पर दो टीम बनाकर चेकिंग शुरू की गई। फिर मुखबिर ने सूचना दी कि कटी पुल के नीचे ग्वालियर रोड पर तस्करी कर लाए गए गांजे को कार में रखा जा रहा है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। तस्कीर कर लाए गए गांजे को कार में रखने का विश्वास होने पर बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी। इस पर बदमाशों ने पुलिस पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर क्या था, पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। संजय अग्रवाल ( आवास विकास कॉलोनी, आगरा) एवं वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र (निवीसी उस्मानपुर, खंदौली) के पैर में गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

  1. संजय अग्रवाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी सेक्टर 6, आवास विकास कॉलोनी, थाना जगदीशपुरा, आगरा
  2. वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र पुत्र मक्खन लाल, निवासी उस्मानपुर, थाना खंदौली, आगरा
  3. बबलू पुत्र मक्खन लाल, निवासी उस्मानपुर, थाना खंदौली, आगरा
  4. रविंदर सिंह पुत्र किशोरीलाल, निवासी विक्रमपुर, जिला इटावा
  5. विवेक उर्फ गब्बर पुत्र मुरारी सिंह, निवासी गढी रामबक्स, थाना बरहन, आगरा
  6. कन्हैया सिकरवार पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी हसनपुर, थाना खंदौली, आगरा
  7. मोहित पुत्र मुनेश पाल, निवासी हसनपुर, थाना खंदौली, आगरा
  8. वीरू पुत्र सुरेश, निवासी मांगना सराय, थाना बलदेव, मथुरा
  9. देशराज पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी नगला वीरभान, थाना जगनेर, आगरा
  10. शिवम यादव पुत्र रूपकिशोर, निवासी नगला रामबल, थाना एत्माद्दौला, आगरा
Dr. Bhanu Pratap Singh