CBSE Result

CBSE High school result जाह्नवी ने किया टॉप, डॉ. सुशील गुप्ता ने कही ये बात

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. Central board of secondary education (CBSE) का चिरप्रतीक्षित कक्षा 10 का परिणाम घोषित किया गया। यद्यपि कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हुई फिर भी दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में इस सत्र में कक्षा 10 में 96 छात्र-छात्राएं नामांकित थे। विद्यालय के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 19 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 99 प्रतिशत के साथ जाह्नवी सिंह स्कूल की टॉपर रहीं और उन्होंने आगरा के सभी सी. बी. एस. ई. स्कूल्स में तृतीय स्थान पाया l

 देव प्रधान 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सारांश अग्रवाल ने 96.6 प्रतिशत अंक, कुलदीप त्यागी ने 96.2 प्रतिशत, देवरमन चौधरी ने 95.6 प्रतिशत, रितिका लाल ने 95.4 प्रतिशत, मुकुंद कुशवाहा ने 95.2 प्रतिशत, इशिता कालरा ने 94.2 प्रतिशत, सत्यपाल ने 94 प्रतिशत, तनिष बंसल ने 93.8 प्रतिशत,तनय गुप्ता ने 93.2 प्रतिशत,कश्वी सुराना ने 93 प्रतिशत, सारांश गुप्ता ने 92.2 प्रतिशत, लकी गुप्ता ने  92 प्रतिशत, भाव्या कटियार ने 91.4 प्रतिशत एवं प्रथम चौहान ने 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ अपने प्रदर्शन से विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्री श्याम बंसल एवं प्राचार्या याचना चावला ने छात्रों को उनके प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। डॉ. गुप्ता ने छात्रों को शुभाशीष देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार को उन पर गर्व हैं। वे सभी भविष्य में भी अपने प्रदर्शन से विद्यालय एवं अपने परिजनों का नाम रोशन करेंगे, ऐसी कामना है।