बनारस में यूपी पुलिस के सिपाही ने शिक्षक को मार डाला, आगरा में आक्रोश, बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर काम करेंगे टीचर

Crime

Live Story Time

 Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट द्वारा बनारस में पुलिसकर्मी द्वारा की गई शिक्षक की निर्मम हत्या के विरोध में मूल्यांकन केंद्र आरबीएस इंटर कॉलेज आगरा, एन सी वैदिक इंटर कॉलेज आगरा एवं राजकीय इंटर कॉलेज आगरा पर शोक सभाएं आयोजित की गईं। शोक सभा के उपरांत मूल्यांकन को स्थगित किया गया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट ने मृतक शिक्षक धर्मेन्द्र के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की घोर निन्दा की। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. भोज कुमार शर्मा ने  शासन से मांग की है कि हत्यारे को न्यालय से ऐसी सजा दिलाए जो कि एक नजीर बने। साथ ही शासन उनके परिवार के भरण – पोषण हेतु न्यूनतम दो करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में दे।  मृतक शिक्षक के परिवार के दो परिजनों को तुरंत नौकरी दी जाए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सरकार से इन मांगों को शीघ्र ही पूरा करने की अपेक्षा करता है।

शोसभा में आर .बी. एस. इंटर कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य विवेक वीर सिंह, दीपक सिंह, ओमवीर सिंह सोलंकी, जितेन्द्र सिंह सेंगर, मुकेश शर्मा, आर्यमित्र आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक को संबोधित करते डॉ. देवी सिंह नरवार।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न आपातकालीन बैठक में वाराणसी के शिक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार की हत्या पर रोष व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर मृतक शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

   बैठक में महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने आरक्षी चन्द्रप्रकाश को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की गयी। बैठक में मृतक शिक्षक के परिजनों को तत्काल तीन करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने, शिक्षक की अवशेष सेवाकाल के पूर्ण वेतन भुगतान करने तथा मृतक अश्रित को नौकरी देने की माँग की गयी।

      महासंघ द्वारा प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि विरोध स्वरूप 19 मार्च से काली पट्टी बाँधकर शिक्षक बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। मुख्यमंत्री उ0प्र0 को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा को सौंपा जायेगा। बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक मनोज कुमार, जिला महामंत्री, डॉ. दुष्यन्त कुमार सिंह कार्यकारी जिलाध्यक्ष, डॉ. रचना शर्मा कोषाध्यक्ष, श्री हरीओम अग्रवाल संरक्षण मंत्री, अमित माहेश्वरी, राजकमल, राजेश कुमार, कृष्णपाल सिंह, मानसिंह, दिनेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये।

To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp

Dr. Bhanu Pratap Singh