Etah, (Uttar Pradesh, India)। विश्वव्यापी कोराना महामारी के चलते डॉक्टर, सफाई कर्मी और मीडिया के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा कर रहे है। तो कुछ दबंग लोग उन पर हमला कर उनके साथ मारपीट कर रहे है। ताजा मामला जनपद एटा में देखने को मिला है जहाँ एक कोरोना वॉरियर्स, सफाई कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
खून से लथपथ
एटा जिले के अलीगंज नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात एक व्यक्ति रोज की तरह नगर में साफ सफाई कर रहा था। तभी इरशाद नाम के शख्श ने कोरोना वॉरियर्स की लाठी, डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे वो खून से लथपथ हो गया। उसे गंभीर चोटें आई हैं। ये कोराना वॉरियर्स पर जनपद में ये कोई पहला मामला नही है इससे पूर्व में भी कई सफाई कर्मियों पर जिले में हमले हो चुके है और दबंगो पर सख्त कार्रवाई की जरुरत है।
सफाई कर्मियों में आक्रोश
घायल सफाई कर्मी पर हुए हमले की घटना का सफाईकर्मियों में आक्रोश पनप गया है और देखते ही देखते कोतवाली अलीगंज पर सफाई महासंघ के प्रदेश अध्य्क्ष सहित सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी पहुँच गए। वही, मामले की गंम्भीरता समझते हुए अलीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
- ‘हिन्दी से न्याय अभियान’ का असरः इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला हिन्दी में आया - March 29, 2023
- द सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार आगरा के डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, चन्द्रशेखर उपाध्याय, डॉ. भानु प्रताप सिंह हिन्दी में प्रथम, देखें 59 हिन्दी वीरों की सूची - February 23, 2023
- गड़बड़ी की नींव पर खड़ा है आदर्श महाविद्यालय पनवारी, विधायक चौधरी बाबूलाल ने खोला राज, DM ने जांच बैठाई - February 3, 2023