UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट में कई अहम प्रस्ताव पर लगी मुहर, छोटे उद्यमियों के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट में कई अहम प्रस्ताव पर लगी मुहर, छोटे उद्यमियों के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

REGIONAL

 

UP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 33 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में सूक्ष्म उद्योमियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना को लागू करने पर मुहर लगी है। इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु होने या स्थायी अपंगता होने पर उद्यमियों के परिजनों को पांच लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं, आंशिक स्थायी अपंगता होने पर विकलांगता के अनुपात में सहायता प्रदान की जाएगी।

पारीत हुए ये प्रस्ताव

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

. 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव हुआ पास

. महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर का प्रस्ताव हुआ पास

. जनपद कौशांबी में इंट्रो इस्राइल एक्सीलेंस ऑफ फ़ूड का प्रस्ताव हुआ पास

.जगत गुरु राम भद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट को उत्तर प्रदेश जगत गुरु राम भद्राचार्य विकलांग राज्य विश्वविद्यालय करने का प्रस्ताव हुआ पास । कुलपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य आजीवन कुलाधिपति रहेंगे उनके बाद राज्यपाल होंगे कुलाधिपति

. वृक्षारोपण अभियान 2023 में प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण के जाने का प्रस्ताव हुआ पास

. जनपदों में वायबिलिटी कैप फंड के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास

. जनपद कौशांबी में इंट्रो इस्राइल एक्सीलेंस ऑफ फ़ूड के स्थापना के लिए भूमि स्थानांतरण का प्रस्ताव पर लगी मुहर

. नई टाउनशिप स्थापना नीति के संबंध में प्रस्ताव पर लगी मुहर

. प्रयागराज विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन करके राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय कर दिया गया

. मेजर ध्यानचंद्र स्टेट स्पोर्ट यूनिवर्सिटी के स्थापना के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास

. जनपद आगरा एवं मथुरा में पर्यटन विकास के दृष्टिगत हेलीकॉप्टर सेवा संचालन के लिए हेलीपैड को पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से विकसित एवं संचालित कराए जाने की मंजूरी

. मथुरा चीनी मील का पुनः चलाये जाने के प्रस्ताव हुआ पास

. सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा प्रस्ताव को मंजूरी, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत ₹5 लाख बीमा का लाभ छोटे उद्यमियों को मिलेगा

Dr. Bhanu Pratap Singh