आगरा। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत बाईपास स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल के सामने देर रात्रि एक अनियंत्रित बस ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार कई पलटियां खाकर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। इस बीच एक अन्य कार भी बचने के प्रयास में रेलिंग से टकरा गई। दोनों कार चालक घायल हो गए, कारों के एयरबैग खुलने से बड़ी क्षति टल गई। घायलों में एनएचएआई अधिकारी का पुत्र भी शामिल है।
खबरों के अनुसार, आगरा-मथुरा बाईपास पर हेरिटेज हॉस्पिटल के सामने मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एनएचएआई का लोगो लगी दो कारें निकल रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार कई पलटियां खाते हुए पीछे से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार का ऊपरी हिस्सा और टायर उछल कर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा भी अलग हो गया।
इस बीच साथ चल रही दूसरी कार के चालक ने बचने का प्रयास किया तो कार रेलिंग से टकरा गई। उसका एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया।
थाना न्यू आगरा प्रभारी राजीव त्यागी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों कार चालकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में क्षतिग्रस्त कार को भावना स्टेट का सिद्धार्थ उर्फ लालू चला था। दूसरी कार को सिकंदरा निवासी अनिरुद्ध चला रहा था। अनिरुद्ध के पिता भूपेंद्र एनएचएआई में अधिकारी हैं।
हादसे के बाद बस चालक और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025