SP singh baghel agra

चार जिलों के लिए सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने किया बड़ा काम

POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

आगरा से नाक की सीध में हो जाएगा सिकंदराराऊ, 12.66 करोड़ रुपये स्वीकृत

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग को और अधिक चौड़ा करके मजबूत बनाने के लिए 1266.5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शीघ्र ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

प्रोफेसर बघेल ने यह जानकारी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने के बाद दी। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ी होने से आगरा से सिकंदराराऊ जाने के लिए अब एटा होकर या हाथरस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पटना पक्षी विहार जाने वाले पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही आगरा से एटा, हाथरस और कासगंज जाने के लिए सुगम मार्ग मिलेगा, समय की बचत होगी तथा दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

नई रोड बनने से सिकंदराराऊ केवल 12 किलोमीटर रह जाएगा। जलेसर से एटा की सीमा तक आगरा लोकसभा का हिस्सा है। सिकंदाराऊ जाना है तो एटा या हाथरस होते हुए जाते हैं। आगरा से जलेसर तक रोड ठीक है। आगरा के टेढ़ी बगिया से जलेसर रोड होते हुए सिकंदराराऊ नाक की सीध में है। एटा जिले का पटना पक्षी विहार भी आगरा लोकसभा क्षेत्र में आता है। जलेसर विधानसभा क्षेत्र केवल कस्बे तक समाप्त नहीं होता है। कानऊ मोड़ तक है, जो एटा की ओर 18 किलोमीटर दूर है।

हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/livestorytime/?ref=pages_you_manage

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें

https://t.me/newsvaccine