अलीगढ़ । तहसील अतरौली रजिस्टार ऑफिस में उस समय हुगामा खड़ा हो गया जब दो लड़कियों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर डाली। दोनों की जहर खाने से हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद रजिस्टर ऑफिस से कर्मचारी ताला लगाकर फरार हो गये। जीमन के बैनामा को लेकर काफी दिनों से अपने बाप के साथ तहसील के चक्कर काट रही थीं ।
छर्रा क्षेत्र के ग्राम धनसारी के गुलशन पुत्र नन्हे ने बताया कि उसके पिता उसे संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं । जिसकी रखवाली करने के लिए वह वर्ष 2015 से लगातार रजिस्टर ऑफिस पर सुबह 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक अपने परिवार के साथ लगातार बैठ रहा है। इसी वजह से कि कहीं मेरे पिता किसी और को संपत्ति का बैनामा ना कर दें ।
गुलशन ने बताया रजिस्टार ऑफिस द्वारा आपत्ति दर्ज होने के बाद भी इन्होंने परसों 10 तारीख को बैनामा कर दिया है। जबकि गुलशन ने बताया कि उसने पहले भी आपत्ति दर्ज करा रखी है , लेकिन उन्होंने उसे सूचित नहीं किया और बैनामा कर दिया है। गुलशन के पास 6 बच्चे हैं, जिसमें दो बड़ी-बड़ी लड़कियां एक रहनुमा एक गुलिस्ता परवीन ने आज सुबह 10ः30 बजे रजिस्टर ऑफिस में जहर खा लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने दोनों लड़कियों को अपनी जीप में बैठाकर अतरौली चिकित्सा के लिए ले गई । जहां पर हालत नाजुक होने की वजह से अतरौली चिकित्सालय द्वारा उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026