न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली-नोएडा में ट्रैफिक, बस और मेट्रो से जुड़ी एडवाइजरी जारी

REGIONAL

आज मंगलवार (31 दिसंबर) साल 2024 का आखिरी दिन है और देश-दुनिया में लोग नए साल 2025 के वेलकम की तैयारियों में जुटे हैं। हर साल की तरह 31 दिसंबर की रात को लोग जश्न में डूबे होंगे। इस दौरान होटल, पब और रेस्टोरेंट में लोगों की भीड़ देखने को मिलने वाली है, जहां रात 12.00 बजे हर कोई एक-दूसरे को नए साल की बधाई देने के लिए मौजूद रहने वाला है। अगर आप दिल्ली या नोएडा में अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक, बसों, मेट्रो से जुड़ी एडवाइजरी जरूरी जान लें, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही आपको प्रतिबंध और पाबंदियों के बारे में भी जान लेना चाहिए।

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। जिन लोगों के पास वैध पास है, सिर्फ उनको ही कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्किल में वाहन ले जाने की अनुमति होगी। बाकी बिना वैध पास वाले लोग वाहन लेकर इन क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे।

31 दिसंबर को लोग अपनी गाड़ियां गोल डाक खाना, रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर पार्क कर सकते हैं। कनॉट प्लेस में पार्किंग बहुत ही लिमिटेड होगी। जो वाहन अनधिकृत रूप से पार्क किए जाएंगे, उनको पुलिस उठाकर ले जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगेगा।

इंडिया गेट पर और उसके आसपास पैदल यात्रियों और वाहन चालकों, दोनों के लिए यातायात नियम की व्यापक व्यवस्था की गई है। अगर पैदल यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है तो वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से डायवर्ट किया जा सकता है।

दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी

DMRC ने कहा है कि पुलिस की सलाह के अनुसार, 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर निकलने की परमिशन नहीं होगी। यह फैसला भीड़ को कम करने के लिए लिया गया है। हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के जाने तक यात्रियों को प्रवेश करने की परमिशन रहेगी। मई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वालों के लिए राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट, रानी झांसी रोड और मंदिर मार्ग जैसे वैकल्पिक मार्ग लेने का सुझाव दिया गया है।

नोएडा में ट्रैफिक व्‍यवस्‍था

नोएडा में सेक्टर-18, GIP, गार्डन गैलेरिया, DLF, सेंटर स्टेज मॉल, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्टार्लिंग, स्काइवन,गौर, अंसल, वेनिस मॉल के रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। सेक्टर-18 में डायवर्जन दोपहर 3 बजे से लागू होगा। यहां पहुंचने वाले लोग अपने गाड़ियां सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकते हैं। अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।

नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की तरफ जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र लागू किया गया है. गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट को बंद किया जाएगा।

मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले रास्ते को बंद किया जाएगा। इस कट को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा। सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कट भी बंद रहेंगे। इन कटों को सिर्फ सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा।

इसी तरह से रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की तरफ वाहन जा सकेंगे, वाहन चालक मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। एचडीएफसी बैंक के पास कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग की तरफ वाहनों को जाने की परमिशन होगी।

सोमदत्त टावर से टॉयस ख्जाना चौराहा के पास हल्दीराम चौराहे से चाइना कट की ओर किसी वाहन को जाने की परमिशन नीं होगी। जीआईपी और गार्डन गैलेरिया सेक्टर-37 की ओर से आने वाले लोग जीआईपी और गार्डन गैलेरिया मॉल की पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे. जीआईपी, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा किया तो ई-चालान, प्रवर्तन, टो-ईंग की कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिबंध और पाबंदियां

दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज रात 8 बजे से ही पाबंदियां लागू हो जाएंगी, जो कि नए साल का जश्न खत्म होने तक लागू रहेंगी। पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह के अनुसार, ये पाबंदी परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगी। नशे में वाहन चलाने और तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले खास तौर पर सावधान रहें। इस तरह से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। कनॉट प्लेस में रात 8 बजे के बाद सिर्फ उन लोगों की गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी, जिनकी पहले से किसी रेस्टोरेंट और होटल में पहले से बुकिंग है।

-साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh