Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। थाना बरसाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर OLX व PAYTM के माध्यम से लोगों को गुमराह कर ठगने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त (टटलू) गिरफ्तार, कब्जे से 3 मोबाईल फोन व 2 चोरी की मो0सा0 मय फर्जी न0 प्लेट बरामद ।
सभी टटलू राजस्थान के
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा में सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर OLX व PAYTM के माध्यम लोगों को गुमराह कर ठगने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए गए। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह मय टीम उ0नि0 संजीव कुमार चौकी प्रभारी हाथिया ने मय हमराह टीम के 30 जून को हाथिया पुलिस चौकी से हाथिया रोड से मुखबिर की सूचना पर OLX गैंग के 4 नफर अभियुक्तगण मौसम पुत्र दलशेर निवासी जाटोली थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान, अजरुद्दीन पुत्र हाण्डा नि0 महराना जिला अलवर राजस्थान, वाकिल पुत्र उसमान नि0 जाटोली थाना कैथवाडा जिला भरतपूर राजस्थान, ताहिर पुत्र रुद्दार नि0 पथराली थाना गोपालगढ जिला भरतपुर राजस्थान को मय 3 मोबाइल व 2 चोरी की गयी मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया ।
अभियुक्तों ने स्वीकारी ठगी
गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ पर बताया कि हम फर्जी आईडी बनाकर OLX व PAYTM व WHATSAPP के माध्यम से लोगों को गुमराह कर अपने खाते में पैसे डलवा लेते है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 186/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भा0द0वि0 व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023
- अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा- अकबर से पूर्व फतेहपुर सीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी - July 16, 2023