मथुरा, अतिक्रमण हटाने के  दौरान व्यापारियों ने किया विरोध

मथुरा, अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों ने किया विरोध

BUSINESS POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने भरतपुर गेट से आर्य समाज रोड तक अवैध अतिक्रमण हटवाया। अवैध अतिक्रमण हटवाते समय कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया किंतु विरोध को दरकिनार कर अतिक्रमण हटाओ अभियान आर्य समाज रोड पर रेलवे क्रॉसिंग में जाकर समाप्त हुआ। नगर निगम की टीम द्वारा बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई कब्जे को हटाया गया। ज्यादातर दुकानदार सड़क पर अपने कब्जे को अस्थाई रूप से बढ़ाकर आवागमन बाधित करते हैं। जिससे जनसामान्य को बाजार में आवागमन में जटिलता का सामना करना पड़ता है। आज अतिक्रमण हटाओ अभियान में डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय के अलावा सहायक नगर आयुक्त धीरेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आलोक दुबे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे, प्रवर्तन दल प्रभारी वाई० पी० सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

प्रशासन को एक दिन पहले मुनादी करानी चाहिए

बिना पूर्व सूचना के मथुरा प्रशासन द्वारा कोतवाली रोड से लेकर आर्य समाज तक व्यापारियों के टीन शेड आदि तोड़ना गैर जिम्मेदाराना कार्य है पहले भी टीन शेड और नाली के ऊपर पट्टों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ इस का मापन तय हो चुका है। फिर भी अगर किसी व्यापारी का नियम से अधिक सामान सड़क पर रखा है। अथवा अतिक्रमण कर रखा है तो प्रशासन को एक दिन पहले मुनादी करानी चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग की आड़ में प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया व्यापारियों की बर्दाश्त से बाहर  है। एक प्रकार से महामारी के मानकों का हवाला देकर व्यापारियों के साथ किया जा रहा है यह व्यवहार अच्छा नहीं है। आला अधिकारी इस संबंध में गाइडलाइन जारी करें। उसके बाद कार्यवाही करें, जो उचित और न्यायसंगत होगा। व्यापारी और व्यापार मंडल हमेशा शासन प्रशासन के सहयोगी रहे हैं। और आज भी कानूनी और व्यवहारिक रूप में प्रशासन की किसी भी बात को सुनने और मानने को तैयार हैं। लेकिन कार्यवाही से पूर्व शहर में मुनादी कराई जाए उसके बाद अगर व्यापारी पालन नहीं करते हैं तो अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई उचित है। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल की आवश्यक हुई बैठक में इस कार्य की निंदा की गई।

बैठक में जिला महामंत्री सुभाष सैनी, नगरअध्यक्ष रासबिहारी, पराग आर्य, जिलाउपाध्यक्ष रामदास चतुर्वेदी, अतुल गर्ग, अरविंद चौधरी, आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने की।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल रजि0 मथुरा के व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया

प्रशासन द्वारा होली गेट कोतवाली रोड पर चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का व्यापारियों ने किया विरोध, नगर निगम अधिकारियों के साथ पूर्व में तय नियमों की उड़ाई धज्जियां

नगर निगम के अधिकारियों एवं एस.डी.एम. राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए गए अभियान का नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल रजि मथुरा के नेतृत्व में व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया तथा इसे कोविड 19 महामारी की मार झेल रहे व्यापारियों का उत्पीड़न बताया व उपस्थित एसडीएम, निगम के अधिकारियों, कमर्चारियों को वहां कोई भी तोड़ फोड़ की कार्यवाही नहीं करने दी व्यापारियों के आक्रोश को देख कर वहां से निकल गए।

डिप्टी कलेक्टर द्वारा निरंतर व्यापारियों का उत्पीड़न व अवैध उगाई की सूचनाएं मिल रही है

इस अवसर पर नगर महामंत्री सुनील कुमार अग्रवाल व वरिष्ठ नगर मंत्री  ने कहा कि निगम अधिकारियों के साथ पूर्व में ही तय हो चुका है कि धूप एवं बारिश से बचने के लिए व्यापारी होली गेट भीतर दो फुट तथा बाहर तीन फुट का टीनशैड अथवा बोर्ड लगा सकते हैं किन्तु आज अभियान में उन्हें तोड़ा गया जिसका व्यापारियों नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल रजि. मथुरा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में तीव्र विरोध किया व कहा कि उक्त डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय द्वारा निरंतर व्यापारियों का उत्पीड़न व अवैध उगाई की सूचनाएं मिल रही है,

जिला उपाध्यक्ष सुनील साहनी एवं महामंत्री अजय गोयल ने प्रशासन की कार्यवाही को कोविड की मार झेल रहे व्यापारियों का उत्पीड़न बताया तथा कहा कि व्यापारी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री सचिन चतुर्वेदी तथा संयुक्त महामंत्री राजीव मित्तल ने कहा कि प्रशासन की उत्पीड़न की कार्यवाही का व्यापारी जमकर विरोध करेंगे ।

इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष दिनेश आनन्द पापे, कोतवाली रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष सुनील बंसल  हेमेंद्र गर्ग, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे ।

Dr. Bhanu Pratap Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *