bhoomi pujan vrindavan

केशव माधव सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की भूमिपूजन होते ही धनवर्षा, 5 हजार से लेकर 108 करोड़ तक का दान, आगरा वालों ने भी दिल खोला

HEALTH NATIONAL REGIONAL

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Mathura, Uttar Pradesh, India. वृंदावन में 300 शय्याओं वाला एक ऐसा अतिविशिष्ट सुविधाओं वाला अस्पताल बनने जा रहा है जहां साधु-संतों और निर्धनों का पूरी तरह निःशुल्क इलाज होगा। साथ ही सर्वसाधारण को न्यूनतम दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अस्पताल का नाम है केशव माधव अतिविशिष्ट (सुपर स्पेशिएलिटी) हॉस्पिटल। स्थान है गरुड़ गोविन्द मंदिर रोड छटीकरा, वृंदावन। मंदिर बनाने वाला संगठन है- स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी। 27 मार्च, 2022 को भूमिपूजन हुआ। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हॉस्पिटल के लिए दानदाताओं की लाइन लग गई। 5 हजार रुपये से लेकर 108 करोड़ रुपये तक दान दिया गया। हॉस्पिटल के लिए करोड़ों रुपये की भूमि भी निःशुल्क मिली है। हॉस्पिटल भवन भी दान में बनेगा। पांच एकड़ भूमि पर बनने जा रहे इस अस्पताल पर 250 करोड़ रुपये की लागत आएगी। तीमारदारों के लिए निःशुल्क आवास की व्यवस्था होगी। एक ही छत के नीचे हर प्रकार की चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। वास्तव में सोसाइटी रोगमुक्ति की नई गंगा हरिद्वार से वृंदावन लेकर आई है। 18 माह में कार्य पूर्ण हो जाएगा। वृंदावन में सोसाइटी का 12वां अस्पताल बन रहा है।

आखिर यह कैसे संभव हो रहा

इस हॉस्पिटल परियोजना के पीछेराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी हैं। उन्होंने सोसाइटी के माध्यम से उत्तराखंड में अस्पतालों का जाल सा बिछा दिया है। जहां तक मानव का वास है, वहां हॉस्पिटल चल रहे हैं। केदारनाथ मार्ग पर नारायण कोटि, गंगोत्री मार्ग पर मनेरी, यमुनोत्री मार्ग पर बारकोट, बद्रीनाथ मार्ग पर पीपलकोटी, जागेश्वर  धाम मार्ग पर पटशाल, श्री केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग, गंगोत्री धाम उत्तरकाशी, साधना केन्द्र आश्रम देहरादून, हरिद्वार में अस्पताल चल रहे हैं। डॉ. कृष्ण गोपाल की सादगी देखिए कि वे भूमि पूजन समारोह के बाद हुई सभा में मंच पर नहीं, नीचे ही बैठे। संचालक ने उनका सम्मान कराने की घोषणा की। दो व्यक्ति पटका लेकर आए तो उन्होंने नाराजगी प्रकट की। कहा कि सम्मान चिकित्सकों और दानदाताओं का कराइए।

dr krishna gopal ji
सामान्यजनों के साथ बैठे डॉ. कृष्णगोपाल जी।

किसने किया भूमिपूजन

भूमिपूजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी, राम कथावाचक विजय कौशल जी महाराज, कार्ष्णि पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद जी महाराज, आध्यात्मिक विभूति माता मंगला जी और भोले जी महाराज, सांसद हेमा मालिनी, नारायण दास अग्रवाल आदि शामिल हुए। भूमिपूजन में स्वर्ण की ईंट भी रखी गई है। सबके मंगल की कामना की गई। भूमि पूजन के बाद हुई सभा में सभी ने विचार रखे। अवगत कराया किस तरह से हॉस्पिटल के लिए सेवा की जा सकती है। विजय कौशल महाराज ने कहा कि चाय की भी सेवा की जा सकती है।

 

चिकित्सकों का कार्य सबसे महान

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोल ने 21 मिनट तक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि भगवान आएंगे तो अधर्म करने वालों को पहले मारेंगे। इसलिए जीवन को सार्थक करने के लिए बृज भूमि में समस्त विश्व के लोग आते हैं। यहां धर्म की भावना है। भक्ति है। चिकित्सकों का कार्य सबसे महान है। चिकित्सक रोगी की यातना ही नहीं, उनके संबंधियों की मन की वेदना को भी दूर करते हैं। लोगों के निरोगी बनाएगा यह अस्पताल, ऐसा विश्वास है। मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि वे मुंबई के लोगों से संपर्क करके हॉस्पिटल के लिए मदद कराएंगी।

akesh garg laghu udyog bharati
लघु उद्योग भारती के दीपक अग्रवाल और राकेश गर्ग (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री)

पूरन डावर, सतीश चंद्र अग्रवाल, डॉ. आरसी मिश्रा, राजेश अग्रवाल की घोषणा

देहरादून से आईं आध्यात्मिक विभूति माता मंगला जी ने 108 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की तो हर किसी ने खड़े होकर करतल ध्वनि की। आगरा के प्रसिद्ध शू निर्यातक पूरन डावर ने अपने सहयोगियों के साथ दो करोड़ रुपये, आगरा के समाजसेवी सतीश चंद्र अग्रवाल (सेवा भारती) ने 11 लाख रुपये, प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा ने पांच लाख रुपये, रसोई रत्न आगरा के राजेश अग्रवाल ने 5 लाख रुपये की घोषणा की। नोएडा ते डॉ. अजय त्यागी ने पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। एसएस अग्रवाल और उनके पुत्र दीपक अग्रवाल ने सात करोड़ रुपये, सेवा इंटरनेशनल ने 18 करोड़ रुपये श्याम ने कुल आठ करोड़ रुपये की घोषणा की। नोएडा के एक बिल्डर ने अस्पताल का भवन बनाने की घोषणा की। एक से 50 लाख रुपये देने की घोषणा करने वाले तो बहुत हैं। डॉ. राहुल चंदोला (कार्डियक थिरोसिस, मैक्स हार्ट सेंटर न्यू दिल्ली),  डॉ. प्रशांत लवानिया (आगरा) का उनकी सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। डॉ. सर्वेश टंडन ने अस्पताल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और घोषणाएं कीं। डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. अनुज सिंघल, डॉ. अनुज त्यागी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

आगरा से पहुंचे समारोह में

आगरा से बड़ी संख्या में लोग समारोह में शामिल हुए। डॉ. रामबाबू हरित, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष और लघु उद्योग भारती के संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग, लघु उद्योग भारती के दीपक अग्रवाल, आगरा स्मार्ट सिटी भारत सरकार के सदस्य राजेश खुराना, संघ के पदाधिकारी विजय गोयल, संजय गोयल, हाथरस की विधायक अंजुला सिंह माहौर, राधाकृष्ण जी, नाट्यकर्मी राजेश पंडित, शू निर्यातक राजकुमार जैन,  संदेश जैन, भाजपा के युवा नेता नवीन गौतम, मनकामेश्वर मंदिर के बड़े महंत हरिहर पुरी, महंत श्री योगेश पुरी आदि ने सोसाइटी के प्रयास को सराहा है। श्री खुराना ने संघ के दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल जी आदि से भेंट की।

rajkumar jain
भूमि पूजन समारोह में डॉ. राहुल चंदोला (कार्डियक थिरोसिस, मैक्स हार्ट सेंटर न्यू दिल्ली) के साथ शिरकत करते हुए आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, प्रवक्ता संदेश जैन, राकेश जैन, राकेश अग्रवाल (आर के मार्केटिंग) रेखा अग्रवाल व अन्य।
Dr. Bhanu Pratap Singh