बड़ी रोचक है डैम्पीयर पार्क के मेस्टन गेट्स की कहानी

NATIONAL REGIONAL

Live Story Time

Mathura, Uttar Pradesh, India. बहुत कम ही लोगों को आज पता होगा कि 1917 में सादावाद के रईस ने डैम्पीयर पार्क के एक गेट को बनवा कर ब्रिट्रिश हुकुमत के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर के मथुरा आगमन पर उन्हें यह द्वार भेंट किये थे।
मथुरा की पॉश कॉलोनी डेम्पीयर पार्क के नाम से जानी जाती है जिसमें ब्रिट्रिश शासन के समय में यूनाइटेड प्रोविंस (वर्तमान उत्तर प्रदेश) के लेफ्टिनेंट गवर्नर, 13 जनवरी 1917 को सर जेम्स स्कॉर्गी मेस्टन, के सी एस आई आई सी एस के लेफ्टिनेंट गवर्नर, यूनाइटेड प्रोविंस के मुटरा (मथुरा) दौरे पर आये थे उनके सम्मान में के. आर. कुंवर लताफत अली खान रईस सादाबाद द्वारा डैम्पियर पार्क के ये द्वार भेंट किए गए थे। उनकी अनुमति से इन्हें मेस्टन गेट्स का नाम दिया गया था। आज इस नाम से इसे कोई नहीं जानता है ।

इस गेट के दो पिलर अपनी पुरानी यादों को अपने में समेटे खड़े हैं आज इन पिलर के सहारे ही लोग अपनी आवष्यकता के अनुसार कुछ हलका हो लेते हैं। एक पिलर का हाल तो यह है कि यह एक दुकान में ही समा गया है, जहां विभिन्न प्रकार के प्रचार सामग्री को लगा कर लोग इसकी एतिहासिकता को ही समाप्त करने में लगे हैं।
डेम्पीयर नगर में एक से एक बड़े-बड़े रईस रहते हैं नामचीन एडवोकेट, नगर के धनाढ्य लोगों के अलावा पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों ने भी इस कॉलोनी को ही अपना निवास स्थान बनाया है।
अब यहां भी खाने पीने की दुकानों से लेकर बड़े-बड़े शौरूम तक खुल गये हैं। कभी यहां बड़ी-बड़ी कोठियां हुआ करती थी। अब यह कोठियां कई हिस्सों में बंट गयीं हैं।