sachin kaushik

सोशल मीडिया के सुपर कॉप UP Police Constable सचिन कौशिक का प्रयागराज में सम्मान, जानिए क्यों

Crime NATIONAL REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों के समूह पुलिस-मित्र के स्थापना दिवस पर माघ मेला पुलिस लाइन, प्रयागराज में समारोह हुआ। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें आगरा से कांस्टेबल सचिन कौशिक को भी सम्मानित मिला।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के सुपर कॉप कहे जाने वाले सचिन कौशिक पिछले 3 वर्षों से पुलिस की छवि सुधारने के लिए मुहिम चला रहे हैं। इसके लिए उन्हें पूर्व में कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इसी क्रम में प्रयागराज रेंज कार्यालय में तैनात का० आशीष मिश्रा द्वारा संचालित पुलिस-मित्र का स्थापना दिवस था। पुलिस-मित्र एक रक्तदान करने वाले लोगों की मुहिम है, जिससे सचिन भी जुड़े हैं।

सचिन कौशिक को फेसबुक और ट्विटर पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। सचिन कौशिक देश के पहले ऐसे कॉन्स्टेबल हैं जिनके ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोवर्स है। सचिन पुलिस विभाग के आदर्श सिपाही हैं और इसी के चलते तत्कालीन एसपी  रेलवे आगरा नितिन तिवारी द्वारा वर्ष 2018 में अपना पीआरओ (जन-संपर्क अधिकारी) नियुक्त किया गया था। सचिन सोशल मीडिया पर लोगों की मदद के लिए काफी चर्चित रहते हैं।