राजधानी लखनऊ में शनिवार एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरोजनीनगर के ट्रॉसपोर्टनगर में एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, बिल्डिंग के गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और रेस्क्यू टीम फंसे लोगों को बाहर निकल रही है।
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम भारी बारिश के बीच एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस भीषण हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।
सूत्रों के अनुसार, इमारत में दवा का गोदाम भी था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक 13 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बचाव कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।
-एजेंसी
- अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा की युवा शाखा का गठन, मनोज राजू अध्यक्ष और अंकुर कुलश्रेष्ठ बने महासचिव - October 15, 2024
- गायत्री पब्लिक स्कूल में लोधी समाज ने भरी हुंकार, 484 का सम्मान, इंजीनियरों की तिकड़ी ने किया ऐसा कार्यक्रम कि बन गया नया इतिहास - October 15, 2024
- Agra News: चांदनी रात में करना है ताज का दीदार तो आज ही कर लें दीदार का समय बुक, अधिकाश स्लॉट बुक - October 15, 2024