जयपुर में स्वच्छ वायु दिवस कार्यक्रम, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया सम्मान
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023-24 के लिए आगरा ने एक बार फिर से टॉप थ्री में अपना स्थान बनाया है। सेंटर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा इसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। दस लाख से अधिक की आबादी वाले नगर की श्रेणी वन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल डे आफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अवसर पर जयपुर में आयोजित एक में आगरा को 50 लाख रुपये का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों से ग्रहण किया।
आगरा उत्तर प्रदेश का एक मात्र शहर है जिसने मिलियन प्लस कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त करने वाले शहरों की सूची में स्थान बनाया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दो बार पुरस्कार प्राप्त करने वाला भी आगरा एकमात्र शहर है। बीते साल भी आगरा को इस कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इस बार आगरा शहर को 200 अंकों में से 190 अंक प्राप्त हुए हैं।
आगरा नगर को यह उपलब्धि वायु गुणवत्ता प्रबंधन यथा रोड डस्ट को कम करने हेतु सड़क सुधार कार्य,एण्ड टू एण्ड पेविंग, मैकेनिकल स्वीपिंग, वाटर स्प्रिंकलिंग, हरित क्षेत्र का विकास, कूड़े का उचित प्रबंधन, ई व्हीकल को बढ़ावा देना, ई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना और मलबे का प्रसंस्करण आदि के सफल प्रयासों के लिए प्राप्त हुई है।
आयोजन में देशभर के क्रमशः दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर श्रेणी वन, तीन लाख से दस लाख के मध्य आबादी वाले शहर श्रेणी दो एवं एक से तीन लाख के मध्य आबादी वाले नगर श्रेणी तीन के 131 शहरों ने सेंटर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी। सभी प्राप्त हुई रिपोर्ट का बोर्ड ने मूल्यांकन किया था। इसमें आगरा को अपनी श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। डायरेक्टर एनसीएपी डॉ. प्रशांत भार्गव के द्वारा जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गई थी।
महापौर ने जताई खुशी
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने पूरे देश में आगरा नगर निगम द्वारा लगातार अच्छे प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए आगरा नगर निगम की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आगरा नगर निगम द्वारा स्वच्छता और विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जो फलीभूत भी हो रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आगरा में ऐसे ही लगातार विकास होता रहेगा और आगरा अगले साल नंबर वन स्थान प्राप्त करेगा।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा की युवा शाखा का गठन, मनोज राजू अध्यक्ष और अंकुर कुलश्रेष्ठ बने महासचिव - October 15, 2024
- गायत्री पब्लिक स्कूल में लोधी समाज ने भरी हुंकार, 484 का सम्मान, इंजीनियरों की तिकड़ी ने किया ऐसा कार्यक्रम कि बन गया नया इतिहास - October 15, 2024
- Agra News: चांदनी रात में करना है ताज का दीदार तो आज ही कर लें दीदार का समय बुक, अधिकाश स्लॉट बुक - October 15, 2024