आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तीन कार आपस में भिड़ी, चार लोग घायल; एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती

REGIONAL

आगरा। मंगलवार सुबह आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन कारें आपस में भिड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

दुर्घटना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 18 माइल स्टोन के पास उस समय हुई जब कार्यदायी संस्था एटलस द्वारा रखरखाव का कार्य चलते हुए सड़क को वन-वे किया गया था। सड़क पर खाली ड्रम रखे गए थे। इसी सकरे हुए रास्ते पर तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो कारों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात धीमा पड़ गया। सूचना मिलते ही यूपीडा टीम और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत–बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल कराया गया।

घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh