लव लाइफ टीना और अतहर को भी छोड़ गया यह आईएएस कपल, शेयर करते हैं एक से बढ़कर एक फोटो IAS सृष्टि देशमुख: दोनों IAS बैच 2019 से ताल्लुक रखते हैं। IAS सृष्टि जयंत देशमुख और अर्जुन गौड़ा के सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा फैन बेस है। 2018 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 5वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल करने वाले देशमुख ने अप्रैल 2022 में उसी बैच के साथी आईएएस अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की।
यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ फोटोज शेयर करता रहता है। दोनों IAS 2019 के बैच से ताल्लुक रखते हैं। IAS सृष्टि जयंत देशमुख और अर्जुन गौड़ा के सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा फैन बेस है। 2018 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 5वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल करने वाले देशमुख ने अप्रैल 2022 में उसी बैच के साथी आईएएस अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की।
सृष्टि जयंत देशमुख ने अखिल भारतीय रैंक 5 प्राप्त की और UPSC CSE 2018 में शीर्ष महिला उम्मीदवार बनीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि जयंत देशमुख ने इंजीनियरिंग के अपने तीसरे वर्ष में सोचा था कि वह एक इंजीनियर के रूप में एक साधारण नौकरी करने में अपना पूरा जीवन नहीं बिता सकती हैं। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी।
सृष्टि जयंत देशमुख का कहना है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना बहुत कठिन था। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी में अधिकतम समय और ऊर्जा खर्च की। वह इंजीनियरिंग सेमेस्टर में परीक्षा की तैयारी में डेढ़ महीने लगाती थी।
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026