गांव जिटोरा में तमंचे के बल पर भैंस चोरी

चोरों ने तमंचे के बल पर चार भैंस की चोरी, ग्रामीणों में रोष

Crime REGIONAL

मामले में पशुपालकों ने पुलिस को दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

Agra (Uttar Pradesh, India). थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव जिटोरा में सोमवार रात को चोर तमंचे के बल पर चार भैंस चुरा ले गए। घटना से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष है। वहीं मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

ये है मामला
राजस्थान के जिला धौलपुर के गांव गुर्जा निवासी पप्पू और उसका सगा भाई अनार सिंह, बाड़ी तहसील के गांव कुदिन्ना निवासी मातादीन, बसेड़ी तहसील ​के गांव धोंद निवासी भूरा दो महिने से मलपुरा क्षेत्र के गांव जिटोरा निवासी ओमप्रकाश शर्मा के वाड़े में रह रहे हैं। ये सभी पशुपालक हैं। पप्पू, अनार सिं​ह, मातादीन के पास एक-एक भैंस है। वहीं भूरा के पास एक भैंसा है।

जगार होंने पर ताने तमंचे
बताया गया है कि सोमवार रात को हथियारों से लैस करीब दस चोर वाड़े में आ गए। वे पशुओं को खोलकर अपने वाहन में भरने लगे। इसी दौरान वाड़े के बाहर सो रहे भूरा की नीद खुल गई। उसने अपने साथी पप्पू को भी जगा दिया। इससे चोरों के होश उड़ गए। चोरों ने दोनों के उपर तमंचे तानकर गोली मारने की धमकी दी। इससे वे घबरा गए। चोर चारों पशुओं को लेकर भाग गए।

ये बोले पुलिस अधिकारी
एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया है कि मामले में पशु पालकों ने तहरीर दी है। पुलिस चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।