ये अंतरराज्यीय चोर हैं, दिन में ई-रिक्शा से करते हैं रैकी, रात में चोरी

ये अंतरराज्यीय चोर हैं, दिन में ई-रिक्शा से करते हैं रैकी, रात में चोरी

Crime

 

आगरा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी करने वाले गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग दिल्ली, राजस्थान और यूपी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 15 से 20 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन लोगों के पास से काफी मात्रा में आभूषण बरामद किए। वहीं चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

गैंग दिन में ई-रिक्शा से करता था रैकी

डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि हरी पर्वत पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना हरीपर्वत पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नेहरू नगर पेट्रोल पम्प की ओर जाने वाले सर्विस रोड तिराहे पर चोरी करने वाला एक गैंग कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच चोरों को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि सभी लोग एक गैंग के रूप में मकानों में दिन में चोरी करते हैं। चोरी में दो कारों का प्रयोग करते हैं। चोरी के समय मोबाइल फोन साथ नहीं रखते। 19 फरवरी 2023 को कार से आगरा चोरी करने आये थे। गाड़ी को शहर से बाहर किसी ढाबे में लगाते। वहां से ई-रिक्शा से रैकी करने पहुंचते।

दो बड़ी चोरियों का हुआ खुलासा

डीसीपी के मुताबिक चोर ने 20 मार्च को शाहगंज के सीओडी कॉलोनी में रैकी की थी। वहां एक मकान में चोरी की। बात में जानकारी में आया कि प्रिंसीपल के घर से 11 लाख की दिन-दहाड़े चोरी हुई थी। इसके बाद चोर भगवान टॉकीज पहुंचे। वहां एक साथी चोर को छोड़कर नेहरू नगर में गये। नेहरू नगर में मकान पर जालीदार फाटक लगा था। उसका ताला तोड़कर अंदर घुसे। बीस तोला सोना और दो लाख बीस हजार रुपये चोरी किये और अपनी-अपनी गाड़ी से राजस्थान निकल गये।

कई राज्यों कर चुके हैं चोरी

इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि चोरों का गैंग राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मप्र्र जैसे बड़े- बड़े शहरों की वीआईपी कॉलोनियों में चोरी करते हैं तथा पूर्व में भी नकबजनी के मुकदमों में दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान से जेल जा चुके हैं। आगरा में एक बार फिर से चोरी करने आये थे।

चोरों से बरामद माल

ये हुआ चोरों से माल बरामद

चोरों के पास से एक लाख बीस हजार रुपये 100 ग्राम पीली धातु की गली हुई सिल्ली, 08 अंगूठी पीली धातु, 01 पायल पीली धातु, 02 बाली पीली धातु, 02 मंगलसूत्र पीली धातु, 03 कानों के झाले पीली धातु, 02 झुमके पीली धातु, 01 पेन्डल का पत्ता पीली धातु, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 ब्रेसलेट सफेद धातु, 05 जोड़ी बिछुए सफेद धातु 01 पेचकश, दो कार बरामद हुई हैं।

ये हुए गिरफ्तार चोर

उमराव लोहार पुत्र लादूजी निवासी गीता कॉलोनी थाना विजय नगर जनपद अजमेर, नसीव मोहम्मद पुत्र गनी मोहम्मद निवाासी खामौर थाना कुलिया जिला भीलवाड़ा, हनुमान बागड़िया उर्फ शिवराम पुत्र लाइकराम निवासी इन्द्रा कॉलोनी डोलियान थाना विनाई जिला अजमेर, सूरज बागडिया पुत्र रमेश बागडिया निवासी चायानेरी थाना विनाई जिला अजमेर, सोनू पुत्र शंकर बागडिया निवासी झुग्गी झोपड़ी हिफ्फे चौक दिल्ली।

Dr. Bhanu Pratap Singh