यूपी बोर्ड की 10वीं गणित के प्रश्‍न पत्र में दो प्रश्‍न थे गलत, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

REGIONAL

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अप्रैल में 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। परिणाम घोषित होने से पहले यूपीएमएसपी ने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 की यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों को गणित की परीक्षा में बोनस अंक दिए जाएंगे।

27 फरवरी को हुई थी गणित की परीक्षा

27 फरवरी को हुई गणित की परीक्षा में पेपर सीरीज IA का प्रश्न संख्या 4 निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर का है। इसी प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या 17 में दिए गए सभी चार विकल्प गलत हैं। चूंकि दोनों प्रश्नों में से प्रत्येक एक अंक का है, इसलिए परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को बोर्ड द्वारा 2 अंक दिए जाएंगे।

सीरीज IB वाले छात्रों को भी मिलेंगे बोनस अंक

जिन छात्रों को प्रश्न पत्र सीरीज IB मिला है, उन्हें भी 1-1 अंक मिलेंगे क्योंकि गणित की परीक्षा के प्रश्न संख्या 5 में एक से अधिक विकल्प सही पाए गए। बोर्ड के अधिकारियों ने गलती के कारण 10वीं कक्षा के छात्रों को बोनस अंक देने के विवरण की घोषणा की है।

गणित की परीक्षा में 2093548 छात्र हुए थे शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में गणित की परीक्षा के लिए 2093548 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इससे पहले अन्य विषयों में भी इसी तरह की गलती पाई गई थी। अधिकारियों के अनुसार इस बार काफी सुधार देखने को मिला है क्योंकि प्रश्नपत्र राज्य के अनुभवी शिक्षकों द्वारा ही बनाए जाते हैं।

उत्तर पुस्तिकाओं की बंडल घर नहीं ले सकेंगे टीचर

इस बार कॉपी चेक करने वाले स्टूडेंट्स बंडल घर नहीं ले जा सकेंगे। बोर्ड सचिव ने बीते दिनों यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि शिक्षक अब उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल नहीं ले जाएंगे। इस साल से शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र से उत्तर पुस्तिकाओं को राज्य बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों तक पहुंचाने के कर्तव्य से मुक्त कर दिया जाएगा। यह फैसला सरकारी हाईस्कूल के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या के विरोध प्रदर्शन के बीच लिया गया है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh