विकसित भारत का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है— VB-G RAM G एक्ट पर बोले सीएम योगी, विपक्ष को घेरा

REGIONAL

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की विकसित भारत–रोज़गार व आजीविका गारंटी मिशन–ग्रामीण 2025 (VB-G RAM G एक्ट) को ऐतिहासिक बताते हुए इसके उद्देश्यों और लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला, साथ ही विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कानून ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार की गारंटी, पारदर्शी व्यवस्था और स्थायी परिसंपत्तियों के निर्माण का मजबूत आधार तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि VB-G RAM G एक्ट से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सशक्त करने के साथ-साथ किसानों और मज़दूरों की आजीविका सुरक्षित होगी।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन दलों ने वर्षों तक देश के संसाधनों का दुरुपयोग किया और गरीबों को पलायन व बेरोज़गारी के लिए मजबूर किया, वही आज इस सुधारात्मक कानून पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश, किसान, मज़दूर और गांवों के हित में उठाए गए कदमों का समर्थन होना चाहिए, लेकिन INDI गठबंधन इसके बजाय पुराने तौर-तरीकों से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की राजनीति कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि VB-G RAM G एक्ट विकसित भारत की नींव बनेगा। “विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब राज्य विकसित होंगे और राज्य तभी विकसित होंगे जब गांव समृद्ध होंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना, किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और मज़दूरों को सामाजिक सुरक्षा व सम्मान देना इस मिशन का मूल उद्देश्य है ।

अंत में मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से वे इस दूरदर्शी कदम के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh