लखनऊ। राजधानी के सहादतगंज इलाके में एक बेहद संवेदनशील और दुखद घटना सामने आई है। मॉडलिंग की तैयारी कर रही 23 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। शुरुआती जांच में सामने आया कारण हर किसी को झकझोर रहा है। बताया जा रहा है कि पति से मजाक के दौरान कही गई एक बात युवती को इस कदर आहत कर गई कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
चार साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
मृतका तनु सिंह सहादतगंज के लकड़मंडी क्षेत्र की रहने वाली थी। करीब चार साल पहले उसने इंदिरानगर (तकरोही) निवासी राहुल श्रीवास्तव से प्रेम विवाह किया था। राहुल ऑटो चालक है, जबकि तनु मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षण ले रही थी। परिजनों के अनुसार, दंपती के बीच सामान्य वैवाहिक जीवन चल रहा था।
मजाक से शुरू हुई बात, अंत बेहद दर्दनाक
घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। घर में तनु, उसका पति राहुल, बड़ी बहन और भांजा मौजूद थे। माहौल सामान्य था और आपसी हंसी-मजाक चल रहा था। इसी दौरान राहुल ने मजाक में तनु को ‘बंदरिया’ कह दिया।
मॉडलिंग की छात्रा होने के कारण तनु अपने लुक्स को लेकर काफी संवेदनशील थी। यह बात उसे बुरी तरह चुभ गई। वह नाराज होकर दूसरे कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
राहुल को लगा कि यह मामूली नाराजगी है, जो कुछ देर में ठीक हो जाएगी। वह खाना लेने बाहर चला गया।
आधे घंटे बाद सामने आई भयावह सच्चाई
करीब आधे घंटे बाद राहुल जब लौटा और दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उसने खिड़की से झांका, जहां तनु रोशनदान से कपड़े के फंदे के सहारे लटकी हुई मिली। घबराए परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर सहादतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, जो मानसिक आघात और आपसी तकरार का परिणाम हो सकता है। यह भी जांच की जा रही है कि दंपती के बीच पहले से कोई तनाव तो नहीं था।
इस घटना से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा इलाका स्तब्ध है। एक छोटी-सी बात किस तरह किसी की जिंदगी छीन सकती है, यह हादसा उसी की दर्दनाक मिसाल बन गया है।
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026