मुंबई। मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ वर्ल्डवाइड तो अच्छा बिजनेस कर ही रही है, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम की पीएस-1 को इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। सिंगापुर से लेकर जर्मनी और यूएस तक हर जगह चोल साम्राज्य पर बनी इस ऐतिहासिक फिल्म को ऑडियंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
पीएस-1 जहां दुनियाभर में लगभग इस फिल्म ने अब तक 408.4 करोड़ की कमाई की, तो वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पीएस-1 ने 224. 59 करोड़ का लगभग बिजनेस किया, जहां हिंदी भाषा में रिलीज पीएस1 का टोटल 19 करोड़ का कलेक्शन हुआ, तो वहीं तमिल में फिल्म ने लगभग 184.3 करोड़ की कमाई की। मलयालम में इस फिल्म ने 6.64 करोड़ और तेलुगू में फिल्म ने लगभग 14.55 करोड़ के आसपास की कमाई की।
मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने बुलेट ट्रेन की तरह बॉक्स ऑफिस पर स्पीड पकड़ रखी है। यह फिल्म एक के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम कर रखी है। लायका प्रोडक्शन के ट्वीट के अनुसार ये फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और वर्ल्डवाइड भी जल्द ही मणि रत्नम की फिल्म अपना बजट रिकवर कर लेगी।
ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पीएस-1 की बॉक्स ऑफिस टक्कर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से हुई थी। इस फिल्म ने कमाई के मामले में विक्रम वेधा को ही नहीं, बल्कि प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ रजनीकांत की 2.0 और थलापति विजय की बीस्ट को भी पछाड़ दिया है। कुछ ही दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने फिल्म पर लगे बजट को भी रिकवर कर लेगी। मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन को दो पार्ट में बनाया गया है। यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल ‘ पोन्नियिन सेल्वन’ का एडेप्शन है।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025