50 साल की एक्ट्रेस से बोला डायेक्टर- ‘वो हीरोइन मेरे लिए कुछ भी करेगी…तुम होटल चलोगी क्या?

ENTERTAINMENT

50 साल की हो चुकीं ‘कहानी घर घर की’ की एक्ट्रेस रिंकू धवन ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने उन्हें होटल चलने का ऑफर दिया था. इसके बाद उन्होंने उस शख्स को ऐसा जवाब दिया कि वह उल्टे पांव भाग गया.

रिंकू धवन ने टेलीमसाला संग बात करते हुए अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने अपने करियर के सबसे डरावने पल को शेयर किया जब वह एक्टिंग की दुनिया में बेहद नई थीं तो एक डायरेक्टर- प्रोड्यूसर ने उनसे एक अजीब सवाल किया था. जिसे सुनने के बाद रिंकू अपना आपा खो बैठी और उसे खूब मां-बहन की गालियां दीं.

आगे कहा कि फिल्म सिटी में उनकी फिल्म की शूटिंग हो रही थी. जहां गाना-वाना शूट हो रहा था. मैं ऐसे ही बैठी थी. मेरे साथ मेरे पैरेंट्स गए थे लेकिन वे मेरे से थोड़े दूर थे. मुझे लगता है कि वो कुछ खाने गए थे या चाय पीने गए थे. मैं सेट पर ही बैठी थी. इतने में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कौन थो वो आया मुझे याद नहीं लेकिन वह मेरे साथ बैठा हुआ था. तभी वह मेरे पास आया मुझसे पूछा कि अगर तुम्हारी अलमारी में ड्रेस होगी तो तुम क्या करोगी?” रिंकू ने आगे बताया कि उन्होंने जवाब दिया कि वो पहनेंगी. इसके बाद उस शख्स ने रिंकू से पूछा कि एप्पल होगा तो क्या करोगी, रिंकू ने कहा तो खाऊंगी.

आगे अदाकारा ने बताया कि उन्हें उसकी बातें बिल्कुल समझ में नहीं आ रही थीं वो क्या कह रहा लेकिन मुझे अजीब लगा रहा था वो इतना बड़ा होकर ऐसे कैसे सवाल पूछा रहा है. इसके बाद उस शख्स ने रिंकू से कहा कि ये जो मेरी हिरोइन है, वो मेरे लिए कुछ भी करेगी, कंप्रोमाइज भी करेगी. इसपर रिंकू ने कहा- हां, कंप्रोमाइज तो करना पड़ता है.

रिंकू ने कहा कि मुझे उसके कंप्रोमाइज करने का सेंस बिल्कुल समझ में नहीं आया. उस शख्स को समझ में आ गया कि रिंकू को उसकी बातें समझ में नहीं रही हैं. वो आगे उन्हें होटल चलने का ऑफर दिया. उसने कहा तुम होटल चलो मैं समझता हूं.रिंकू ने कहा कि तब मुझे थोड़ा अजीब लगा. फिर मैनें उससे पूछा कि आप क्या कह रहे हैं? क्या आप मुझे अपने साथ सोने के लिए कह रहे हैं?. रिंकू की बातें सुनकर वो शख्स सन्न रहा गया और फिर वहां से बहाना बनाकर भाग गया.

साभार- ये स्टोरी सोशल मीडिया नेटवर्क से ली गयी है

Dr. Bhanu Pratap Singh