मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा सैफई, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा सैफई, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

NATIONAL

 

सीएम योगी ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल वहीं होगा.

सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर, नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचा. यहां कल 11 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आडवाणी ने दी मुलायम को श्रद्धांजलि, भारतीय राजनीति का पुरोधा और जमीन से जुड़ा नेता बताया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भारतीय राजनीति का पुरोधा बताया और कहा कि वह जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अथक परिश्रम करके खुद को जनता का प्रिय बनाया.

आदरणीय नेता जी अब हमारे बीच नहीं हैं, इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है: शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव ने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी अब हमारे बीच नहीं हैं. इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है. आप हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे.

स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद लोकसभा सत्र में नियमित रूप से आते थे मुलायम सिंह: स्पीकर ओम बिड़ला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सपा नेता अपने बुढ़ापे और बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद नियमित रूप से लोकसभा सत्र में भाग लेते थे.

नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से पार्टी के नेता दुखी हैं: नरेश उत्तम पटेल
सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने कहा, नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से पार्टी के नेता दुखी हैं. यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह न केवल भारत में लोकप्रिय थे, बल्कि दुनिया उन्हें पहचानती थी. वह गरीबों और कमजोरों के लिए काम करते रहे. हम यहां से उनके काम को आगे बढ़ाएंगे.

सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में मुलायम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर दु:ख जताते हुए कहा कि पूर्व रक्षामंत्री एवं सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनके अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया मुलायम सिंह यादव के निधन का दुखद समाचार मिला। भारतीय राजनीति में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षा मंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

भावुक अपर्णा बोलीं- मेरे गुरु धरती पुत्र नेताजी मेरे लिए ‘पिताजी’ आज गोलोक वासी हो गए
भाजपा नेत्री और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव यादव ने अपने ससुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, मेरे गुरु धरती पुत्र नेताजी मेरे लिए ‘पिताजी’ आज गोलोक वासी हो गए. सत्य है,की धरती पर शरीर रूपी जीव नश्वर है. इस सत्य की वेदना सहन करने की मुझे और नेताजी से प्रेम करने वाले सभी लोगों को ईश्वर शक्ति दे.

Dr. Bhanu Pratap Singh