राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर जाने से ट्रैफिक प्रभावित है। दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में भी पानी भर गया है, जिसके बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि प्रगति मैदान टनल में जलभराव के कारण ट्रैफिक की आवाजाही अगले आदेश तक प्रतिबंधित है। इसके अलावा मिंटो रोड समेत कई जगहों पर भी ट्रैफिक प्रभावित है।
जलमग्न हुईं दिल्ली की सड़कें
शुक्रवार सुबह राजधानी में भारी बारिश हुई, इसके बाद कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की। राजधानी के अलग-अलग स्थानों से आ रहीं तस्वीरों के अनुसार कई इलाको में जल भराव से लंबा जाम लग गया है। इस दौरान ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में जलमग्न सड़कों पर यात्रियों को अपने बच्चों को लेकर घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। कुछ इलाकों में मेट्रो स्टेशनों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कहां-कहां हुई ट्रैफिक की समस्या?
पुलिस के अनुसार जलभराव के कारण अणुव्रत मार्ग पर लाल बत्ती के दोनों ओर 100 मीटर और लाडो सराय लाल बत्ती से दोनों तरफ ट्रैफिक प्रभावित रहा।
रिंग रोड पर धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे नारायणा से मोती बाग की ओर दोनों दिशाओं पर भी ट्रैफिक प्रभावित रहा।
आजाद मार्केट अंडरपास में वीर बंदा बैरागी मार्ग पर यातायात की दिक्कत हुई।
अरबिंदो मार्ग पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे आईएनए से एम्स के बीच ट्रैफिक प्रभावित रहा।
वाई-प्वाइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास शांतिवन से आईएसबीटी के बीच दोनों दिशाओं में आउटर रिंग रोड पर।
तिलक ब्रिज डब्ल्यू-प्वाइंट के नीचे डब्ल्यू-प्वाइंट तिलक ब्रिज रोड पर ए-प्वाइंट से डब्ल्यू-प्वाइंट तक।
रोहतक रोड पर राजधानी पार्क से मुंडका के बीच दोनों तरफ।
मथुरा रोड पर आश्रम से बदरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया।
ओखला अंडरपास पर जलभराव के कारण कालिंदी कुंज से क्राउन प्लाजा के बीच रोड नंबर 13 पर दोनों तरफ।
गाजीपुर बॉर्डर क्षेत्र में मुर्गा मंडी चौराहे पर अक्षरधाम से गाजियाबाद के बीच।
ज्वाला हेरी मार्केट के सामने एक पेड़ गिरने से मादीपुर मार्ग पर।
मिंटो रोड पर कमला मार्केट से कनॉट प्लेस के बीच।
पीरागढ़ी गांव में भेरा एन्क्लेव राउंडअबाउट से पीरागढ़ी की ओर जाने वाले बाहरी रिंग रोड पर।
तिलक ब्रिज अंडरपास (डब्ल्यू-पॉइंट) पर जलभराव और वाहनों के खराब होने के कारण आईपी मार्ग, बीएसजेड मार्ग और विकास मार्ग पर।
Compiled by up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025