टारगेट किलिंग: कश्‍मीर के कुलगाम में हिन्दू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या

टारगेट किलिंग: कश्‍मीर के कुलगाम में हिन्दू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या

NATIONAL


जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने एक हिन्दू महिला शिक्षक की गोली मार हत्या कर दी है. आतंकवादियों ने उन्हें उनके गोपालपोरा स्‍थित हाईस्‍कूल में गोली मारी है. यहीं वह शिक्षक थीं. गोली लगने के बाद उन्हें ज़ख़्मी हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूरे इलाक़े को सुरक्षाबलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है.
इसी महीने एक राहुल भट्ट नाम के एक और कश्मीरी पंडित की भी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इसके अलावा तीन पुलिसकर्मियों की भी हत्या हुई थी. पाँच अगस्त 2019 को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म कर दिया था. इसके बाद से कश्मीरी पंडितों पर घात लगाकर हमले बढ़े हैं.
कश्मीर ज़ोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है, ”आतंकवादियों ने कुलगाम के हाईस्कूल गोपालपोरा इलाक़े में खुली फायरिंग शुरू कर दी. इस आतंकवादी हमले में एक हिन्दू महिला शिक्षक ज़ख़्मी हो गईं लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह जम्मू के सांबा की रहने वाली थीं.”
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा है, ”रजनी जम्मू संभाग के सांबा ज़िले की थीं. वह दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सरकारी शिक्षक थीं. घात लगाकर किए गए हमले में उनकी जान गई है. मेरी संवेदना उनके पति राजकुमार और पूरे परिवार के साथ है. एक और घर हिंसा में तबाह हो गया है.”
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh