दो हजार करोड़ की ड्रग्स तस्करी के आरोप में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर अरेस्‍ट

ENTERTAINMENT

फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने फिल्म प्रोड्यूसर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तमिल प्रोड्यूसर जाफर सादिक को ड्रग्स डीलिंग में पकड़ा है। NCB ने प्रोड्यूसर सादिक को भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ड्रग्स तस्करी का मास्टरमाइंड बताया है।

NCB ने शनिवार को बताया कि साउथ के फिल्म प्रोड्यूर और डीएमके के पूर्व नेता रह चुके जाफर सादिक की 4 महीने से तलाश की जा रही थी अब हमें सफलता मिली है। अधिकारी ने बताया कि उसने 45 से ज्यादा बार 3,500 किलो स्यूडोएफ़ेड्रिन विदेशों में सप्लाई किया है। पिछले महीने, फेडरल एंटी न्यूरोटिक एजेंसी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के एक गोदाम की तलाशी में 50 किलो नशीले पदार्थ बनाने का स्यूडोएफेड्रिन मिला था।

वहीं, सादिक के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 फिल्में बनाई है और उनकी आखिरी फिल्म इसी महीने रिलीज भी होने वाली है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़े और लोगों की भी तलाश हो रही है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh