Taj Press Club agra election

Taj Press Club Election 5 पर्चे वापस, अध्यक्ष की प्रत्याशित पर आपत्ति के बाद झें-झें, देखें पूरी सूची और तस्वीरें

Election

प्रत्याशी ओम ठाकुर ने देशदीपक तिवारी के समर्थन में पर्चा वापस लिया

उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. भानु प्रताप सिंह ने डॉक्टर का आवेदन दिया

Agra, Uttar Pradesh, India. ताज प्रेस क्लब आगरा निर्वाचन सत्र 2022- 24 ((Taj Press Club Election) के लिए मंगलवार को नाम वापसी हुई। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देशदीपक तिवारी का नामांकन पर आपत्ति आने के बाद खूब झें-झें हुई। अंततः पर्चा निरस्त नहीं हुआ। पर्चा वापस लेने के लिए दो प्रत्याशियों ने खूब इंतजार कराया। ताज प्रेस क्लब (Taj Press Club agra) में पूरे दिन गहमागहमी रही। समीकरण बनाए और बिगाड़े जाते रहे। एक प्रत्याशी जब दूसरे प्रत्याशी के सामने आता है तो मनहर बातें करता है लेकिन पीठ पीछे चरित्र हनन किया जाता है। प्रेस क्लब के चुनाव में यह नई बात है। कुछ लोग चुनाव को निरंतर मंहगा कर रहे हैं। कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पीयूष शर्मा ने समोसा और बर्फी का वितरण कराकर सबकी क्षुधा शांत की।

dr bhanu pratap singh agra
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने मतपत्र में नाम के साथ डॉक्टर लगाने के लिए निर्वाचन अधिकारी विनोद भारद्वाज को आवेदन दिया।

इस तरह हुआ विवाद

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देशदीपक तिवारी की प्रत्याशिता पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक अग्निहोत्री ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि श्री तिवारी का नाम तकनीकी त्रुटि से पुरानी सूची में शामिल हुआ है, जबकि वे नए मतदाता हैं। इसलिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। देशदीपक तिवारी ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि अब आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। उनका समर्थन ओम ठाकुर, ठाकुर पवन सिंह और आलोक कुलश्रेष्ठ ने किया। निर्वाचन अधिकारी विनोद भारद्वाज, राजीव सक्सेना का कहना था कि हम कोई निर्णय नहीं कर रहे हैं। यह आपत्ति जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी, वे जो निर्णय लेंगे स्वीकार होगा। इसी बात पर विवाद हो गया। पक्षपात की भी बात कही जाने लगी। देशदीपक ने आपत्ति का जवाब दिया। अंत में यह पाया गया कि मतदाता सूची को अब बदला नहीं जा सकता है। इसलिए आपत्ति को निरस्त कर दिया गया।

piyush sharma agra
कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पीयूष शर्मा और दाएं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देशदीपक तिवारी का स्वागत।

नाम के साथ डॉक्टर लगाया जाए

ताज प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. भानु प्रताप सिंह ने निर्वाचन अधिकारी विनोद भारद्वाज को प्रार्थनापत्र दिया कि मतपत्र में उनके नाम के साथ डॉक्टर लगाया जाए। इस दौरान डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा भी मौजूद थे।

Taj Press Club agra election
ताज प्रेस क्लब में पत्रकारों का जमघट।

इन्होंने लिए पर्चे वापस

क्लब के पूर्व अध्यक्ष ओम ठाकुर ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देशदीपक तिवारी के समर्थन में पर्चा वापस लिया। इसके साथ ही आदर्श नंदन गुप्त ने सचिव, मोहनलाल जैन ने सचिव और कार्यकारिणी सदस्य, श्यामल गांगुली ने सचिव पद से पर्चा वापस ले लिया। रामहेत शर्मा ने मोहनलाल जैन की ओर से पर्चा वापस लेने के लिए आवेदनपत्र लिए। श्री जैन सबसे अंत में आए। अब प्रत्येक पद पर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है।

aj Press Club journalist
ताज प्रेस क्लब में पत्रकारों का एक गुट

ये हैं प्रत्याशी

अध्यक्ष पद के लिए सुनयन शर्मा, अशोक अग्निहोत्री, देशदीपक तिवारी, भुवनेश श्रोत्रिय । (कुल प्रत्याशी 4, चुनाव एक पद के लिए होगा)

उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज मिश्रा,  डॉ. भानु प्रताप सिंह, मोहनलाल जैन, अनुपम चतुर्वेदी, रमेश राय, आशीष भटनागर, आदर्श नंदन गुप्त। (कुल प्रत्याशी 7, चुनाव तीन पदों के लिए होगा)

महासचिव पद के लिए केपी सिंह, विवेक कुमार जैन, प्रभजोत कौर, आलोक कुलश्रेष्ठ, महेश धाकड़, अधर शर्मा। (कुल प्रत्याशी 6, चुनाव एक पद के लिए होगा)

ताज प्रेस क्लब इलेक्शन
ताज प्रेस क्लब में पत्रकार।

सचिव पद के लिए पवन तिवारी, मुनीन्द्र शंकर त्रिवेदी, राजीव दाधीच, यतीश लवानिया, वीरेंद्र गोस्वामी, एमडी खान, आलोक द्विवेदी। (कुल प्रत्याशी 7, चुनाव 3 पदों के लिए होगा)

कोषाध्यक्ष पद पर पीयूष शर्मा, मनोज मित्तल, रामनिवास शर्मा, लाखन सिंह बघेल। (कुल प्रत्याशी 4, चुनाव एक पद के लिए होगा)

कार्यकारिणी सदस्य के लिए अमित पाठक, संदीप जैन, शरद शर्मा प्रथम, शरद शर्मा द्वितीय, नरेंद्र प्रताप सिंह, जयसिंह वर्मा, डॉ. एमसी शर्मा, महेश शर्मा, श्यामल गांगुली, शिवप्रकाश भार्गव, जगत नारायन शर्मा, राजेश दीक्षित, अरुण रावत, हरिओम रावत, शशिकांत मिश्रा, रामहेत शर्मा, मनोज गोयल, सूर्य प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा। (कुल प्रत्याशी 19 , चुनाव 11 पदों के लिए होगा)

 

Dr. Bhanu Pratap Singh