rajkumar chahar

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा शुरू, यहां देखें पूरे परिणाम, आज के खेल किरावली में

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. फतेहपुरसीकरी लोकसभा की सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ  15 नवम्बर को सुबह 9 बजे विजय इंटरनेशनल स्कूल बिचपुरी आगरा में हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने किया। सांसद राजकुमार चाहर उद्घाटन से लेकर शाम समापन तक खेल मैदान में ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेल स्पर्धा का आयोजन कर एक बहुत ही सराहनीय पहल की है, जो गांव-देहात के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस आयोजन से जो प्रतिभाएं निकल कर आएंगी, वो एक दिन अपने गांव के साथ देश का नाम रोशन करेंगी। जो युवा अभी तक खेल प्रतियोगिताओं से वंचित रह जाते थे,उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित होगा।

 उद्घाटन के अवसर पर   अतिथि के रूप में  जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह सांसद राज्यसभा  हरद्वार दुबे, विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा, विधायक महेश गोयल, राजा अरिदमन सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, डॉक्टर राजेंद्र सिंह आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह किया ।

उद्घाटन करते सांसद राजुकमार चाहर, हरद्वार दुबे, रानी पक्षालिका सिंह, यशपाल राणा एवं अन्य।

पहले दिन क्रिकेट,कबड्डी, खो-खो,कुश्ती, वॉलीबॉल, एथलिटिक्स खेल का आयोजन किया गया। परिणाम इस प्रकार हैं-

वॉलीबॉल महिला टीम

विजेता केजी क्लब, रनरअप एमबी क्लब।

वॉलीबॉल पुरुष

विनर एमबी क्लब 1,  रनर अप एमबी क्लब 2।

कबड्डी महिला

एमसी क्लब विजेता, उपविजेता किशन सिंह कॉलेज।

कबड्डी पुरुष

विजेता एन एस क्लब, उपविजेता कराहरा।

400 मीटर फाइनल पुरुष

लोकेश विजेता, राम उपविजेता

400 मीटर फाइनल महिला

गौरी विजेता, शिवानी उपविजेता

लॉन्ग जम्प बॉयज

संदीप विजेता, उप विजेता कन्हैया

लॉन्ग जंप गर्ल

पूजा विजेता, सीमा उपविजेता

100 मीटर फाइनल बॉयज

संदीप सिंह अकोला विजेता, अमित मिढ़ाकुर उपविजेता

100 मीटर फाइनल महिला

रांची विजेता, सीमा उपविजेता।

खेल स्पर्धा आयोजन में निर्देशक विजया इंटरनेशनल स्कूल डॉक्टर सुरेखा चौधरी (बृजेश चौधरी), भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यशपाल राणा, सुधीर नारायण, फारुख खान प्रधानाचार्य, उप निदेशक युवा कल्याण विभाग आदित्य कुमार, आरएस  सुनील चंद्र जोशी, सत्यदेव पचौरी, हरी सिंह अध्यक्ष आगरा ओलंपिक, संजय गौतम सचिव आगरा हॉकी, डॉक्टर सत्यदेव पचौरी कीड़ा भारतीय प्रांतीय अध्यक्ष, सुधीर नारायण, शकील खान, बीएसए सतीश कुमार, सुदर्शन सोलंकी, शिखा वरुण, रामलाल, डॉ. कल्पना, के पी सिंह, एस कुमार, सुभाष चौधरी, मोहित रविंद्र, नरेंद्र, कुलदीप ठाकुर, हरेंद्र सिंह, सतेंद्र यादव, दिग्विजय दौनेरिया, भूपेंद्र ठाकुर, अन्नू दुबे, रोहित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक ने बताया कि 16 नवंबर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक जगनेर, खेरागढ़, सैंया के खेल माही इंटरनेशनल स्कूल तेहरा पर होंगे।

 17नवंबर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक अछनेरा, फतेहपुर सीकरी के खेल मौनी बाबा खेल मैदान किरावली पर होंगे।   

19 नवम्बर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक बाह, पिनाहट, जैतपुर, जरार के खेल मैदान बाह में होंगे।  20 नवम्बर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक शमसाबाद, फतेहाबाद के खेल माउंट लिटेरा जी स्कूल शमसाबाद रोड आगरा पर होंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh