आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्व विद्यालय परिसर में सोमवार को अजब वाकया हुआ। अपनी सुनवाई न होने से परेशान बीएससी नर्सिंग कोर्स के कई छात्र विवि परिसर में लगी पानी की टंकी पर चढ़ गए। उनका कहना था कि विवि ने उनका भविष्य चौपट कर दिया है और उनके पास अब आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं है। छात्रों को टंकी पर चढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें बमुश्किल नीचे उतारा।
दोपहर करीब एक बजे बीएससी नर्सिंग के कई छात्र विवि पहुंचे और सीधे पानी की टंकी पर चढ़ गए। छात्रों को टंकी पर चढ़ता देख विवि के कर्मचारी और अधिकारी हैरत में पड़ गए और मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने छात्रों को नीचे उतरने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि विवि उनके भविष्य को चौपट कर रहा है और अब आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन ने उन्हें एक या दो नंबर से फेल कर दिया है और कई बार प्रदर्शन के बाद भी उनका संशोधित परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पूरी कॉपी लिखकर आते हैं और उन्हें आधा नंबर मिलता है। छात्रों का कहना है कि तीन बार री एग्जाम दे चुके हैं लेकिन फिर भी फेल हो गए हैं।
आरोप है कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। किसी को एक नंबर तो किसी को दो नंबर कम देकर फेल किया जा रहा है। सात साल बीत चुके हैं और वे कॉलेज की पूरी फीस भर चुके हैं. इसके बाद भी उनका कोर्स अब तक पूरा नहीं हो पाया है। कोर्स कब और कैसे पूरा होगा, इसकी जानकारी कोई नहीं दे रहा है।
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025