जम्‍मू-कश्‍मीर: अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पथराव

जम्‍मू-कश्‍मीर: अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पथराव

NATIONAL


जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद एक मस्‍जिद के बाहर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर पत्‍थरबाजी की गई। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार देर शाम हुए एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जिले के अवंतीपोरा इलाके के लार्मू में एक अभियान चला रहे थे, तभी एक आईईडी (एक प्रकार का विस्फोटक) फट गया। वहीं भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। तीन आतंकवादी पकड़े गए हैं। ये बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड से हमले की साजिश रच रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक ईद-उल-फितर की नमाज के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने आजाद कश्मीर के नारे लगाए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने दखल दिया तो उन प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थरबाजी की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक यह मामूली झड़प थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी तरह की गलतफहमी थी।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh