CSIR UGC NET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, करें आवेदन – Up18 News

CSIR UGC NET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, करें आवेदन

Education/job

 

नई द‍िल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक व इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की तरफ से CSIR UGC NET और JRF 2023 दिसंबर 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स 30 नवंबर 2023 को शाम के 5 बजे तक लास्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेंक्शन करने की डेट 2 और 3 दिसंबर 2023 है. कैंडिडटे्स को यहां इस बात का ध्यान देना होगा कि परीक्षा का आयोजन 26 और 28 दिसंबर 2023 को आयोजित कराई जाएगी.ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फीस और आयु सीमा

CSIR ,UGC NET और JRF 2023 दिसंबर 2023 के लिए कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस जनरल वर्ग को 1100 रुपए देने होंगे. साथ ही OBC,EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर देने होंगे. इसके अलावा SC,ST से आने वाले कैंडडिेट्स को 275 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ए

प्लीकेशन फीस का भुगतान कैंडिडेट्स ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं. साथ ही बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम आयु 28 साल JRF के लिए निर्धारित किया गया है. इसके अलावा लेकचरर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं किया गया है. ज्याजा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल csirnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.