सपा विधायक दारा सिंह चौहान का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, भाजपा में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना – Up18 News

सपा विधायक दारा सिंह चौहान का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, भाजपा में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना

POLITICS

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब घोसी से पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

दारा सिंह के भाजपा में शामिल होने और लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है। वह योगी मंत्रिमंडल में भाजपा मंत्री थे और सपा में शामिल होने के लिए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था।

दारा सिंह चौहान ने घोसी संसदीय सीट से भाजपा का टिकट मिलने के भरोसे पर सपा से जीती एमएलए  सीट से इस्तीफा दे उन विधायक को झटका दे दिया जो मंत्री पद का मोल-तोल कर रहे।

बता दें कि 2022 चुनाव से पहले दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी।

दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

चर्चा है कि दारा सिंह चौहान पूर्वांचल की एक सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वे मऊ या घोसी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

बता दें कि दारा सिंह चौहान योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे. लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले तीन मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी के साथ दारा सिंह चौहान भी शामिल थे।