जानिए कौन हैं आकाश आनंद, जिसको बसपा सुप्रीमो ने बनाया अपना उत्तराधिकारी

POLITICS

 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने ये बड़ा कदम उठाया है। आकाश आनंद अभी तक बैकग्राउंड में रहकर पार्टी के लिए काम कर रहे थे। ऐसे में अब उनके सामने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी चुनौती होगी। आकाश आनंद को कमान मिलने के बाद आइये उनके बारे में जानते हैं…

छोटे भाई के पुत्र हैं आनंद

आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई के बेटे हैं। बीते कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लगातार हार के बाद मायावती नई पीढ़ी को नेतृत्व देने पर विचार कर रही थीं। आकाश को कई चुनावी राज्यों में प्रभारी भी बनाया गया था। हालांकि, वहां पर पार्टी ने कोई करिशमा नहीं कर पाई।

यहां से हासिल की शिक्षा

आकाश की स्कूली शिक्षा गुरुग्राम से हुई है। उन्होंने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है। वह 2017 से राजनीति में सक्रिय हैं। आकाश आनंद अभी बसपा में नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद पर हैं।

नेशनल कोआर्डिनेटर बनाकर सबको चौंकाया

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश को पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाकर सबको चौंका दिया था। आकाश की शादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की पुत्री डॉ. प्रजा से बीते मार्च माह में हुई थी।