लखनऊ। योगी सरकार का 9वां बजट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया।
इस बजट पर समाजवादी पार्टी के सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के दावे विज्ञापन व नारे तक ही सीमित हैं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और निवेश के खोखले दावे किए जा रहे हैं। बेरोजगारी को लेकर सरकार कोई ठोस काम नहीं कर पाई। उत्तर प्रदेश में आज तक इतनी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं रही।
शिवपाल यादव ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि जनता को गुमराह करना, शिक्षा पर राजनीति करना ही सरकार का काम है। प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं। भर्तियों को जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। इसीलिए प्रदेश में पढ़ा-लिखा आज ठेला लगाने को मजबूर है।
महाकुंभ आस्था के नाम पर अवस्था का कुंभ रहा। सरकार ने कुंभ को लेकर बड़े दावे किए, लेकिन इस बार का कुंभ अव्यस्थाओं वाला रहा। कुंभ को केवल इवेंट बनाया गया। गंगा का पानी तो आचमन के योग्य भी नहीं है।
साभार सहित
- Agra News: प्रयागराज महाकुम्भ में श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के शिविर का समापन, सेवाधारियों को प्रवीण तोगड़िया ने किया सम्मानित - February 22, 2025
- महारानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर राव की 5वीं पीढ़ी के वंशज अरुण राव नेवालकर का 80 वर्ष की आयु में निधन - February 22, 2025
- Sakhiya Skin Clinic Introduces Apollo Duet for Advanced Skin Rejuvenation - February 22, 2025