लखनऊ। योगी सरकार का 9वां बजट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया।
इस बजट पर समाजवादी पार्टी के सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के दावे विज्ञापन व नारे तक ही सीमित हैं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और निवेश के खोखले दावे किए जा रहे हैं। बेरोजगारी को लेकर सरकार कोई ठोस काम नहीं कर पाई। उत्तर प्रदेश में आज तक इतनी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं रही।
शिवपाल यादव ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि जनता को गुमराह करना, शिक्षा पर राजनीति करना ही सरकार का काम है। प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं। भर्तियों को जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। इसीलिए प्रदेश में पढ़ा-लिखा आज ठेला लगाने को मजबूर है।
महाकुंभ आस्था के नाम पर अवस्था का कुंभ रहा। सरकार ने कुंभ को लेकर बड़े दावे किए, लेकिन इस बार का कुंभ अव्यस्थाओं वाला रहा। कुंभ को केवल इवेंट बनाया गया। गंगा का पानी तो आचमन के योग्य भी नहीं है।
साभार सहित
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025