लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। वहीं, इस मामले में सपा ने कहा है कि अगर मनीष या उनके परिवार को कोई हानि हुई तो इसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।
वहीं, लखनऊ पुलिस ने सपा के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा उत्पन्न करने की प्रबल संभावना के निवारणार्थ मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
सपा कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस की सुरक्षा कड़ी की गई। कई थानों की फोर्स सपा कार्यालय पर तैनात है। सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा कार्यकर्ताओं के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
अखिलेश करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
जानकारी मिली है कि आज सपा चीफ अखिलेश यादव दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। ऐसे में प्रेस कांफ्रेंस से पहले या बाद में सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का पुलिस को अंदेशा है। इसलिए एहतियात सपा ऑफिस के बाहर पुलिस तैनात की गई है.
-साभार सहित
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025