नई दिल्ली। यूपी की योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को राष्ट्रपति भवन पहुंची हैं। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार उत्तर प्रदेश से लेकर कई अन्य राज्यों से भी किन्नर समाज के लोगों को बुलाया गया है। इस बार 50 से 60 किन्नर समुदाय के लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से खास तौर पर निमंत्रण भेजा गया।
योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम भी यहां पहुंची। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर उन्हें वह किन्नर समाज के साथियों को यह निमंत्रण भेजा है। उनका कहना है कि मुझे पीएम मोदी ने खुद फोन किया और यहां बुलाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कलियुग के राम हैं जो अहिल्याओं को बुलाए हैं।
वह आगे कहती हैं कि इस बार थोड़ी कम सीट आई हैं, लेकिन कोई बात नहीं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अग्निवीर योजना खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चौथी बार भी पीएम बनेंगे और पहली बार इतिहास में पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में किन्नर समाज को बुलाया गया है। मोदी जी अपनी कैबिनेट में किसी किन्नर को भी लेकर आएंगे, हमें पक्का उम्मीद है। हालांकि जब उनसे कहा गया कि नाम कंफर्म हो चुके हैं, तो उनका कहना था कि पीएम अब भी कुछ फैसला ले सकते हैं, मोदी है तो मुमकिन है।
Compiled by up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025