पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिए राजनीति छोड़ने के संकेत

POLITICS

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं. गंभीर ने एक्स पर लिखा है, ”मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकूं. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं.”

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह को टैग करते हुए ल‍िखा,” मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, धन्यवाद.जय हिंद.”

गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं. गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं.

पिछले कुछ सालों के दौरान गंभीर कई बार अपनी राजनीतिक टिप्पणियों और खेल के मैदान और उससे बाहर भी विवादों में घिर चुके हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh