Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. लाड़ली किशोरी जी सेवा ट्रस्ट श्रीधाम वृंदावन, मथुरा द्वारा श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ 5 जनवरी से 12 जनवरी, 2024 तक किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता संजय शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से कथा होगी। स्थान है- 119, एमआईजी, ए ब्लॉक, शास्त्रीपुरम के सामने वाला पार्क। समय है- दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक। मुख्य यजमान हैं- शास्त्रीपुरम निवासी मनोज कुमार शर्मा और श्रीमती पूरन शर्मा (दोनों प्रधानाध्यापक)।
5 जनवरी को कलश यात्रा और कन्यापूजन के साथ शुरू होगी कथा
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ब्रह्मदत्त शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कलश यात्रा एवं कन्या पूजन होगा। कलश यात्रा को हरी झंडी पार्षद प्रवीणा राजावत और स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ अधिकारी, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्रिंसिपल डॉ. सलोनी दिखाएंगी। दोपहर 12 बजे से कथा का शुभारंभ होगा। 11 जनवरी को समापन होगा। 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे से हवन होगा। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक प्रसाद वितरण होगा।
शहरवासियों को आमंत्रण
श्री ब्रहम्दत्त शर्मा, श्री रवीश चंद शर्मा, श्री योगेश कुमार शर्मा, श्री राम हरी शर्मा-श्रीमती गीता शर्मा, श्री कृष्ण हरी शर्मा – श्रीमती अंजली शर्मा, श्री मनोज कुमार शर्मा-श्रीमती पूनम शर्मा, श्री पंकज कुमार शर्मा- श्रीमती पूजा शर्मा, श्री मंयक शर्मा, दक्षत, पीयूष, कन्हैया, देवांश, कीर्ति, अदिति, बन्दिता, कविता, रागिनी, प्रज्ञा, आराधया, यथार्थ शर्मा, प्रिंशा ने कथा का आमंत्रण दिया है।
निःशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर
कथा स्थल पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर भी लगाया जाएगा। यहां 12 से एक बजे तक कोई भी स्वचालित मशीन से अपने शरीर के अंदरूनी फैट और वजन के बारे में जान सकता है। मधुमेह, बीपी, थायराइड, घुटनों की समस्या, अपच, गैस, कब्ज, एसिडिटी आदि लाइफ स्टाइल जनित समस्याएं हैं। न्यूट्रीशन विशेषज्ञ सलाह देंगे कि खानपान और लाइफ स्टाइल बदलकर किस तरह स्वस्थ रहा जा सकता है।
शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति की अपील
शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह, सचिन डॉ. लाखन सिंह, पूर्व पार्षद मंजू वार्ष्णेय, अभयपाल सिंह, अजय सिकरवार, देवेंद्र सिंह परमार, कपिल यादव, किशन सिंह चाहर, मुन्नालाल राजपूत, राजवीर सिंह, सुनील शर्मा, तरुण कुमार, राजकिशोर परमार, आरपी सिंह, सुभाष राठौर, संदीप सिंह आदि ने शहवासियों से अपील की है कि भागवत कथा का श्रवण कर पुण्यलाभ कमाएं।
- Agra News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने करणी सेना को दी चेतावनी, बोले- गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ेगा - April 14, 2025
- Agra News: भीमनगरी के मंच पर केक काटकर कर मनाया बाबा साहब का जन्मोत्सव, उत्साह में दिखे अनुयायी - April 14, 2025
- Agra News: पांच बच्चों की मां प्रेमी के साथ मना रही थी रंगरेलियां, अचानक पति को देख दी धमकी- टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में पैक कर दूंगी - April 14, 2025