ठाकुर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब, महिला बेहोश  

NATIONAL REGIONAL RELIGION/ CULTURE

लगातार तीसरे दिन वृंदावन में उमड़ी भीड़
वीकेंड पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे वृंदावन

Live Story Time

Mathura, Uttar Pradesh, India.  वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शनों के अभिलाषी श्रद्धालुओं की भीड रिकार्ड तोड़ रही है। भीड़ के आगे व्यवस्था जवाब दे रही हैं। वर्तमान परिस्थितियों में भीड नियंत्रण के तमाम प्रयोग अभी तक बेअसर साबित हुए हैं। दर्शनों के लिए सैलाब उमड़ रहा है। मंदिर की गलियों में भी पैर रखने तक को खाली जगह नहीं बचती है। हालात बद से बदतर हो गए हैं।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के अंदर एवं बाहरी परिसर क्षेत्र के साथ-साथ वृंदावन शहर में श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा था। जिससे वृंदावन में जाम की स्थिति पैदा हो गई। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। भीड़ की वजह से तिराहा एवं चौराहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि तिराहा एवं चौराहों पुलिस बल मौजूद रहा। ऐसा ही हाल सोमवार को भी नजर आया। मंदिर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु खड़े नजर आए जैसे ही मंदिर के दर्शन खुले वैसे ही श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर की तरफ बढ़ने लगा श्रद्धालुओं की बस एक ही तमन्ना थी कि कैसे भी उन्हें अपने आराध्य के दर्शन हो सकें।

वहीं भीड़ के दबाव से दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु बेहोश हो गई। जैसे तैसे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को भीड़ से बाहर निकाला, हालांकि महिला श्रद्धालु के साथ आई अन्य महिलाओं ने बेहोश महिला को पानी पिलाया जिससे महिला होश में आ सकी।

15 अगस्त गर्व का दिन लेकिन 14 अगस्त 1947 भारत विभाजन, मजबूर हिंदुओं की लाशों से भरी हुई रेलगाड़ियां, शरणार्थी कैम्प, याद कर रूह काँपती है, पूरन डावर बता रहे इतिहास से सबक लेने वाली सच्ची कहानी