श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा पहला भजन रिलीज

RELIGION/ CULTURE

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा पहला भजन ‘भवन आए हैं श्रीराम’ रिलीज किया है। इसके गायक कन्हैया मित्तल और गीतकार मृत्युंजय कुमार हैं। संगीतकार अर्पित हैं। टेंट से उठकर भवन में जा रहे श्रीरामलला के स्वागत पर यह भजन आधारित है।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के संघर्ष से जुड़े कई गीत व भजन पहले से ही अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। लेकिन मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद का कोई भजन अब तक नहीं आया था। रामभक्त इसका काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में इस भजन के रिलीज होने से भक्तों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।

भजन के बोल

मिट्टी से चौका लीपो तुम, वंदनवार सजाओ
भांति-भांति के व्यंजन रखकर, प्रभु को भोग लगाओ
मुग्ध मगन हो नृत्य करो तुम, छोड़ के सारे काम
भवन में आए हैं श्रीराम, अवध में आए हैं श्रीराम।
अखियां जो वर्षों से प्यासी, उसकी प्यास बुझाओ
केवट ने जैसे पग धोए, नैनन जल बरसाओ
भवसागर को पार करो तुम लेकर उनका नाम
भवन में आए हैं श्रीराम, अवध में आए हैं श्रीराम
द्वार पे रंगोली सजाकर, उसपर दीप जलाओ
पीढ़े पर बिठाकर प्रभु को, खुद सबरी बन जाओ
तीन लोक में सबसे सुंदर रामलला का धाम
भवन में आए हैं श्रीराम, अवध में आए हैं श्रीराम
सरयू जी के पावन जल में पुष्प लिए नर-नारी हैं
साधु राजा खड़े हैं, स्वागत की तैयारी है
रामलला की चरण धूल का नहीं है कोई दाम
भवन में आए हैं श्रीराम, अवध में आए हैं श्रीराम

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh